ETV Bharat / state

सिरमौर के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, कई इलाकों में शीतलहर का प्रकोप - हिमाचल में बर्फबारी और बारिश

जिला सिरमौर की सबसे उंची चोटी चूड़धार में इस वर्ष की चौथी बर्फबारी हुई है. गुरुवार सुबह करीब चार बजे से ही चूड़धार में हो रही बर्फबारी की वजह से साढ़े तीन फीट बर्फ जम चुकी है.

snowfall in nahan
चूड़धार में बर्फबारी
author img

By

Published : Dec 12, 2019, 2:44 PM IST

नाहन: जिला सिरमौर के ऊंचाई वाले इलाकों में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. गुरुवार सुबह नोहराधार के साथ लगते चाबधार, जाओगी व हरिपुरधार के ऊंचाई वाले स्थानों में इस वर्ष की पहली बर्फबारी हुई है. वहीं, जिला की सबसे उंची चोटी चूड़धार में इस वर्ष की चौथी बर्फबारी हुई है. बता दें कि बुधवार से ही क्षेत्र में शीतलहर का प्रकोप जारी है.

वीडियो

गुरुवार सुबह करीब चार बजे से ही जिला की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार में हो रही बर्फबारी की वजह से साढ़े तीन फीट बर्फ जम चुकी है. वहीं, जिला के कई हिस्सों में बारिश भी हुई है. बर्फबारी ने समूचे गिरिपार क्षेत्र को ठंड की चपेट में लिया है. नोहराधार, हरिपुरधार का न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे पहुंच गया है. ऐसे मौसम में लोग ठंड से बचने के हीटर व अलाव का सहारा ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें: किन्नौर एसपी का थाना प्रभारियों को निर्देश, पुराने मामलों का जल्द करें निपटारा

नाहन: जिला सिरमौर के ऊंचाई वाले इलाकों में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. गुरुवार सुबह नोहराधार के साथ लगते चाबधार, जाओगी व हरिपुरधार के ऊंचाई वाले स्थानों में इस वर्ष की पहली बर्फबारी हुई है. वहीं, जिला की सबसे उंची चोटी चूड़धार में इस वर्ष की चौथी बर्फबारी हुई है. बता दें कि बुधवार से ही क्षेत्र में शीतलहर का प्रकोप जारी है.

वीडियो

गुरुवार सुबह करीब चार बजे से ही जिला की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार में हो रही बर्फबारी की वजह से साढ़े तीन फीट बर्फ जम चुकी है. वहीं, जिला के कई हिस्सों में बारिश भी हुई है. बर्फबारी ने समूचे गिरिपार क्षेत्र को ठंड की चपेट में लिया है. नोहराधार, हरिपुरधार का न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे पहुंच गया है. ऐसे मौसम में लोग ठंड से बचने के हीटर व अलाव का सहारा ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें: किन्नौर एसपी का थाना प्रभारियों को निर्देश, पुराने मामलों का जल्द करें निपटारा

Intro:-नोहराधार, हरिपुरधार के साथ लगते गांव चाबधार में इस वर्ष की पहली बर्फ़बारी
-क्षेत्र में न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से नीचे पहुंच गया
नाहन। जिला सिरमौर के ऊंचाई वाले स्थानों पर एक फिर बार मौसम ने करवट ली है। आज सुबह से नोहराधार के साथ लगते चाबधार, जाओगी व हरिपुरधार के ऊंचाई वाले स्थानो में इस वर्ष की पहली बर्फ़बारी हुई हैं। वहीं जिला की सबसे उंची चोटी चूडधार में इस वर्ष की चौथी बर्फ़बारी हुई हैं। Body:बता दें कि बुधवार से ही क्षेत्र में शीतलहर का प्रकोप जारी रहा। गुरुवार सुबह करीब चार बजे से ही जिला की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार में हिमपात इस समय साढ़े तीन फुट बर्फ जम चुकी है। जबकि समूचा जिला घनघोर बादलों से घिरा रहा ओर कई स्थानों में हल्की बारिश दर्ज की गई। बर्फ़बारी ने समूचे गिरिपार क्षेत्र को ठंड की चपेट में लिया है। नोहराधार, हरिपुरधार का न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से नीचे पहुंच गया हैं। ऐसे मौसम में क्षेत्रों के लोग ठंड से बचने के लिए घरों में दुबके रहे ओर लोगों ने हीटर व अलाव का सहारा लिया। वहीं जिला के मैदानी इलाकों में भी हल्की बारिश हो रही है। Conclusion:कुल मिलाकर पूरा जिला ठंड की चपेट में आ गया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.