सिरमौर: अम्बोया में आयोजित जनमंच कार्यक्रम के दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने बिजली विभाग के अधिकारी को जमकर फटकार लगाई. विस उपाध्यक्ष को बिजली बोर्ड के सहायक अभियंता का बात करने का ढंग रास नहीं आया.
अधिकारी की क्लास लगाते हुए विस उपाध्यक्ष ने कहा 'अपने कामकाज का तरीके बदलें अन्यथा प्रदेश सरकार कार्रवाई करेगी. आप किंग कोबरा बने फिरते हो. जब आप मुझसे ऐसे बात कर रहे हो तो जनता से कैसे बात करते होंगे'.
इसके बाद बिजली बोर्ड के सहायक अभियंता और एक्सईएन वहां से चले गए. बता दें कि रविवार को प्रदेश के 10 जिलों में जनमंच कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. जनजातीय जिला किन्नौर और लाहौल स्पीति में जनमंच के कार्यक्रम नहीं हुए.