नाहन: कोरोना वायरस की वजह से चल रहे लॉकडाउन के दौरान मनरेगा के तहत कार्य बंद पड़े हैं. हालांकि अब जिला प्रशासन ने कुछ शर्तों के साथ कई क्षेत्रों में मनरेगा के कार्य करने की अनुमति प्रदान की है.
बता दें कि लॉकडाउन के चलते मनरेगा के कार्य प्रभावित हो रहे थे, लेकिन ऐसे समय में केंद्र व प्रदेश सरकार ने मनरेगा में 90 दिनों का काम करने वाले लोगों के खातों में 2-2 हजार रुपए की राशि डाली है. इस समय यह राशि इन लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि मुश्किल की इस घड़ी में यह राशि काम आने वाली है.
इसी के तहत सिरमौर जिला की आम्बवाला-सैनवाला पंचायत में भी कई मनरेगा श्रमिकों के खातों में सरकार ने यह राशि डाली है, जिसके चलते वह खुश हैं और सरकार का आभार व्यक्त कर रहे हैं. मनरेगा श्रमिक संदीप कुमार के अनुसार वह मनरेगा के तहत कार्य करते हैं और कुछ समय से कार्य बंद पड़े थे, लेकिन इस महीने उनके खाते में सरकार ने ₹2000 की राशि डाली है, जोकि लॉक डाउन के चलते मुश्किल की इस घड़ी में उनके बेहद काम आएगी.
वहीं आम्बवाला-सैनवाला पंचायत के प्रधान संदीपक तोमर ने बताया कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने उनकी पंचायत के कई मनरेगा में कार्यरत लोगों के खाते में 2-2 हजार रुपए की राशि डाली है. यह श्रमिक 90 दिनों का कार्य पर पूरा कर चुके थे और इस समय काम बंद होने के कारण परेशानी झेल रहे थे. लेकिन मुश्किल के इस वक्त में डाली गई यह राशि इनके बेहद काम आएगी. उन्होंने समस्त पंचायत व मनरेगा श्रमिकों की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त किया है.
ये भी पढ़ें: कोरोना संकट: हेलो मां! मैं विदेश में लॉकडाउन हूं...बस अपना ख्याल रखना