पांवटा साहिब: गुरु नानक देव जी के 550 वां गुरु पूर्व के उपलक्ष्य में सोमवार को पांवटा साहिब में नगर कीर्तन में हजारों की तादाद में श्रद्धालु नजर आए. गुरु पर्व के आयोजन पर स्कूली छात्रों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया.
बता दें कि गटका पार्टियों के साथ युवाओं ने अपनी प्रतिभा दिखाकर पूरा तंत्र युद्ध शैली की याद को एक बार फिर से ताजा कर दिया. नगर कीर्तन में पांवटा साहिब व आसपास के क्षेत्र की संगत ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. नगर कीर्तन के दौरान गतका पार्टी ने एक ओर अपने कर्तब दिखा कर लोगों को हैरत में डाल दिया, वहीं दूसरी ओर स्कूली छात्रों ने अपनी प्रतिभा से सबका दिल जीत लिया.