ETV Bharat / state

फॉरेस्ट गार्ड का परीक्षा परिणाम घोषित, यहां देखिए रिजल्ट - फॉरेस्ट गार्ड

फॉरेस्ट गार्ड पदों लिए आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है. इनमें से 26 अभ्यर्थियों को शॉर्ट लिस्टेड किया गया है. शॉर्ट लिस्टेड अभ्यर्थियों की आगामी परीक्षा 30 जुलाई को होनी है.

छाया
author img

By

Published : Jul 13, 2019, 11:37 PM IST

सिरमौर: वन विभाग के नाहन सर्कल में 30 जून को फॉरेस्ट गार्ड पदों लिए आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है. घोषित परिणाम में 26 अभ्यर्थियों को शॉर्ट लिस्टेड किया गया है.

वन अरण्यपाल बीएल नेगी ने बताया कि वन रक्षकों के रिक्त पदों के लिए 11 से 17 जून तक नाहन में शारीरिक प्रवीणता परीक्षा आयोजित की गई थी. इसमें ग्राउंड टेस्ट को 575 अभ्यर्थियों ने पास कर लिखित परीक्षा के लिए क्वालिफाई किया. लिखित परीक्षा में 537 अभ्यर्थियों ने भाग लिया.

ये भी पढ़ेः एक फिर बीच सड़क पर हांफ गई पालमपुर डिपो की बस यात्रियों को हुई भारी परेशान


इनमें से 26 अभ्यर्थियों को शॉर्ट लिस्टेड किया गया है. शार्ट लिस्टिड अभ्यर्थियों की आगामी परीक्षा 30 जुलाई को होनी है.

ये रहे सफलः
सामान्य (अनारक्षित) वर्ग में धीरज सिंह (1801457), रेखा कुमार (1802747), अंकित कुमार (1803296), निशांत चंदेल (1803570), शिशु पाल (1804240), मोहित (1804325) और हेम सिंह (1804910) शामिल हैं. इसी तरह सामान्य (आईआरडीपी) में विजय सिंह (1801800), जय प्रकाश (1803031), प्रवीण कुमार (1804129), कैलाश (1804327), पुष्पा (1804454) और पूहजा चौहान (1804702) शामिल हैं. सामान्य (एचएचजी) वर्ग में दलीप सिंह (1805144) और प्रवीण कुमार (1805155) शामिल हैं.
अनुसूचित जाति (अनारक्षित) वर्ग में रुपेंद्र कुमार (1800255), प्रेम लता (1800744), विजय (1802002), कपिल देव (1802846), प्रिया (1802904) और मुकेश कुमार (1803398) ने लिखित परीक्षा पास की है. अनुसूचित जाति (एचएचजी) वर्ग में दिनेश कुमार (1800209) अभ्यर्थी शामिल हैं.
इसी तरह ओबीसी (अनारक्षित) वर्ग में रोहित (1804023), विनोद कुमार (1802182) पूनम शर्मा (1801892) और पवन कुमार (1802455) ने लिखित परीक्षा पास की है.

ये भी पढ़ेः रंग लाई जयराम सरकार की मेहनत, हिमाचल के साथ अब तक 23 हजार करोड़ के MOU साइन

सिरमौर: वन विभाग के नाहन सर्कल में 30 जून को फॉरेस्ट गार्ड पदों लिए आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है. घोषित परिणाम में 26 अभ्यर्थियों को शॉर्ट लिस्टेड किया गया है.

वन अरण्यपाल बीएल नेगी ने बताया कि वन रक्षकों के रिक्त पदों के लिए 11 से 17 जून तक नाहन में शारीरिक प्रवीणता परीक्षा आयोजित की गई थी. इसमें ग्राउंड टेस्ट को 575 अभ्यर्थियों ने पास कर लिखित परीक्षा के लिए क्वालिफाई किया. लिखित परीक्षा में 537 अभ्यर्थियों ने भाग लिया.

ये भी पढ़ेः एक फिर बीच सड़क पर हांफ गई पालमपुर डिपो की बस यात्रियों को हुई भारी परेशान


इनमें से 26 अभ्यर्थियों को शॉर्ट लिस्टेड किया गया है. शार्ट लिस्टिड अभ्यर्थियों की आगामी परीक्षा 30 जुलाई को होनी है.

ये रहे सफलः
सामान्य (अनारक्षित) वर्ग में धीरज सिंह (1801457), रेखा कुमार (1802747), अंकित कुमार (1803296), निशांत चंदेल (1803570), शिशु पाल (1804240), मोहित (1804325) और हेम सिंह (1804910) शामिल हैं. इसी तरह सामान्य (आईआरडीपी) में विजय सिंह (1801800), जय प्रकाश (1803031), प्रवीण कुमार (1804129), कैलाश (1804327), पुष्पा (1804454) और पूहजा चौहान (1804702) शामिल हैं. सामान्य (एचएचजी) वर्ग में दलीप सिंह (1805144) और प्रवीण कुमार (1805155) शामिल हैं.
अनुसूचित जाति (अनारक्षित) वर्ग में रुपेंद्र कुमार (1800255), प्रेम लता (1800744), विजय (1802002), कपिल देव (1802846), प्रिया (1802904) और मुकेश कुमार (1803398) ने लिखित परीक्षा पास की है. अनुसूचित जाति (एचएचजी) वर्ग में दिनेश कुमार (1800209) अभ्यर्थी शामिल हैं.
इसी तरह ओबीसी (अनारक्षित) वर्ग में रोहित (1804023), विनोद कुमार (1802182) पूनम शर्मा (1801892) और पवन कुमार (1802455) ने लिखित परीक्षा पास की है.

ये भी पढ़ेः रंग लाई जयराम सरकार की मेहनत, हिमाचल के साथ अब तक 23 हजार करोड़ के MOU साइन

Intro:नाहन। वन विभाग के नाहन सर्कल में 30 जून को फोरेस्ट गार्ड पदों लिए आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया। घोषित परिणाम में 26 अभ्यर्थियों को शार्ट लिस्टिड किया है। Body:वन अरण्यपाल बीएल नेगी ने बताया कि वन रक्षकों के रिक्त पदों के लिए 11 से 17 जून तक नाहन में शारीरिक प्रवीणता परीक्षा आयोजित की गई थी। ग्राउंड टेस्ट को 575 अभ्यर्थियों ने पास कर लिखित परीक्षा के लिए क्वालिफाई किया। लिखित परीक्षा में 537 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। इनमें से 26 अभ्यर्थियों को शॉर्ट लिस्टिड किया गया है। शार्ट लिस्टिड अभ्यर्थियों की आगामी परीक्षा 30 जुलाई को होगी।

ये रहे सफल
सामान्य (अनारक्षित) वर्ग में धीरज सिंह (1801457), रेखा कुमार (1802747), अंकित कुमार (1803296), निशांत चंदेल (1803570), शिशु पाल (1804240), मोहित (1804325) और हेम सिंह (1804910) शामिल हैं। इसी तरह सामान्य (आईआरडीपी) में विजय सिंह (1801800), जय प्रकाश (1803031), प्रवीण कुमार (1804129), कैलाश (1804327), पुष्पा (1804454) और पूहजा चौहान (1804702) शामिल हैं। सामान्य (एचएचजी) वर्ग में दलीप सिंह (1805144) और प्रवीण कुमार (1805155) शामिल हैं।
अनुसूचित जाति (अनारक्षित) वर्ग में रुपेंद्र कुमार (1800255), प्रेम लता (1800744), विजय (1802002), कपिल देव (1802846), प्रिया (1802904) और मुकेश कुमार (1803398) ने लिखित परीक्षा पास की है। अनुसूचित जाति (एचएचजी) वर्ग में दिनेश कुमार (1800209) अभ्यर्थी शामिल हैं। इसी तरह ओबीसी (अनारक्षित) वर्ग में रोहित (1804023), विनोद कुमार (1802182) पूनम शर्मा (1801892) और पवन कुमार (1802455) ने लिखित परीक्षा पास की है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.