ETV Bharat / state

नाहन में फूड इंस्पेक्टर की दबिश, 5 खाद्य पदार्थों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे - food inspector simour

नाहन में फूड इंस्पेक्ट ने राशन डिपो की एक दुकान का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने दुकान से 5 खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए हैं. इन सैंपलों में सरसों का तल, आटा, चावल सहित मलका और उड़द की दाल शामिल हैं.

राशन डिपो की दुकान का औचक निरीक्षण
राशन डिपो की दुकान का औचक निरीक्षण
author img

By

Published : Aug 18, 2021, 5:53 PM IST

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन स्थित नया बाजार में बुधवार को खाद्य सुरक्षा विभाग के जिला खाद्य निरीक्षक सुनील शर्मा ने राशन डिपो की दुकान का औचक निरीक्षण किया. इस बीच खाद्य निरीक्षक के नेतृत्व में टीम ने यहां से कई खाद्य पदार्थों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं.

दरअसल लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जिला खाद्य सुरक्षा निरीक्षक सुनील शर्मा और उनकी टीम ने नया बाजार स्थित जिला कॉपोरेटिव फेडरेशन सोसायटी की दुकान से 5 खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए हैं. इन सैंपलों में सरसों का तल, आटा, चावल सहित मलका और उड़द की दाल शामिल हैं. इन सभी सैंपलों को लेकर प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा जा रहा है.

खाद्य सुरक्षा विभाग के जिला खाद्य निरीक्षक सुनील शर्मा ने बताया कि 5 सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह सैंपल इसलिए लिए गए हैं, ताकि संबंधित खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता को जांचा जा सके। साथ ही यह पदार्थ लोगों के लिए सुरक्षित हैं या नहीं. उन्होंने बताया कि विभाग समय-समय पर इस तरह के सैंपल लेता है.

वीडियो.

गौरतलब है कि हाल ही में हरिपुरधार में भी सरकारी डिपो में घटिया राशन की शिकायतें खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को मिली थी. इसके अलावा भी प्रदेश में कई स्थानों से ऐसी शिकायतें मिली हैं. लिहाजा खाद्य सुरक्षा विभाग में लोगों के स्वास्थ्य को लेकर गंभीर है. इसी के मद्देनजर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए सैंपल लिए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- भरमौर में जनसभा के बहाने मंडी संसदीय उपचुनाव के लिए सीएम ने भरी ह़ुंकार, एक तीर से साधे 2 निशाने

ये भी पढ़ें: भाइयों की कलाई पर सजेंगी इको फ्रेंडली राखियां, यहां महिलाएं तैयार कर रहीं विशेष राखी

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन स्थित नया बाजार में बुधवार को खाद्य सुरक्षा विभाग के जिला खाद्य निरीक्षक सुनील शर्मा ने राशन डिपो की दुकान का औचक निरीक्षण किया. इस बीच खाद्य निरीक्षक के नेतृत्व में टीम ने यहां से कई खाद्य पदार्थों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं.

दरअसल लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जिला खाद्य सुरक्षा निरीक्षक सुनील शर्मा और उनकी टीम ने नया बाजार स्थित जिला कॉपोरेटिव फेडरेशन सोसायटी की दुकान से 5 खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए हैं. इन सैंपलों में सरसों का तल, आटा, चावल सहित मलका और उड़द की दाल शामिल हैं. इन सभी सैंपलों को लेकर प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा जा रहा है.

खाद्य सुरक्षा विभाग के जिला खाद्य निरीक्षक सुनील शर्मा ने बताया कि 5 सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह सैंपल इसलिए लिए गए हैं, ताकि संबंधित खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता को जांचा जा सके। साथ ही यह पदार्थ लोगों के लिए सुरक्षित हैं या नहीं. उन्होंने बताया कि विभाग समय-समय पर इस तरह के सैंपल लेता है.

वीडियो.

गौरतलब है कि हाल ही में हरिपुरधार में भी सरकारी डिपो में घटिया राशन की शिकायतें खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को मिली थी. इसके अलावा भी प्रदेश में कई स्थानों से ऐसी शिकायतें मिली हैं. लिहाजा खाद्य सुरक्षा विभाग में लोगों के स्वास्थ्य को लेकर गंभीर है. इसी के मद्देनजर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए सैंपल लिए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- भरमौर में जनसभा के बहाने मंडी संसदीय उपचुनाव के लिए सीएम ने भरी ह़ुंकार, एक तीर से साधे 2 निशाने

ये भी पढ़ें: भाइयों की कलाई पर सजेंगी इको फ्रेंडली राखियां, यहां महिलाएं तैयार कर रहीं विशेष राखी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.