पांवटा साहिब: औद्योगिक क्षेत्र पांवटा साहिब के बहराल गांव में ट्रक के बिजली लाइन पर लगने से आग लग गई. ट्रक में आग लगते ही ट्रक चालक ने छलांग लगाकर जान बचाई. स्थानीय लोग इकट्ठा होकर बिना समय गवाएं आग को बुझाने का प्रयास किया. इसके बाद अग्निशमन विभाग को आग लगने की सूचना दी गयी. काफी समय बाद अग्निशमन विभाग की टीम ने आग को बुझाया.
लाखों का हुआ नुकसान
ट्रक नंबर एचपी-12-एफ-3119 ट्रक नालागढ़ से पांवटा साहिब के बहराल में स्थित बैटरी निर्माता कंपनी में बैटरी लेने जा रहा था. आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. अग्निशमन के अधिकारी मोहन ने बताया कि सूचना मिलते ही अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाया गया.
वहीं, अग्निशमन विभाग के अधिकारी मोहन ने बताया कि सूचना मिलते ही अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाया गया. उन्होंने कहा कि तब तक ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह से जल गया था.
ये भी पढ़ें: मंडी उपचुनाव के लिए हलचल तेज, करगिल हीरो खुशाल ठाकुर ने सीएम से की मुलाकात
ये भी पढ़ें: सतपाल सत्ती ने माना ऊना में बढ़ी आपराधिक गतिविधियां, कहा- ऐसी घटनाओं पर राजनीति न करे विपक्ष