पांवटा साहिब: गिरी नदी में देर रात अवैध खनन को लेकर दो गुटों के बीच मारपीट हो गई. हादसे में एक ही परिवार के तीन लोग घायल बुरी तरह से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए पांवटा साहिब अस्पताल में दाखिल करवाया गया है.
जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात गिरी नदी घराट के पास तीन ट्रैक्टर्स पर सवार होकर करीब 10 लोग अवैध खनन करने पहुंचे थे. वहीं, स्थानीय लोगों ने उन्हें अवैध खनन करने से रोका. मनाही के बाद खनन करने पहुंचे लोगों ने पत्थर और बेलचों से हमला कर दिया. इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
ये भी पढ़ें-सिरमौर में धड़ल्ले से हो अवैध रेत खनन, सरकार को लग रहा लाखों का चूना
घायलों ने बताया कि अवैध खनन से उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ता है. इसी कारण उन्होंने अवैध खनन करने पहुंचे लोगों को मना किया, लेकिन उन्होंने बात को अनसुना कर ट्रेक्टर्स भरने शुरू कर दिए. इसी बीच जब उन्होंने रोकने की कोशिश की तो उनपर बेलचे, डंडों और पत्थरों से हमला कर दिया.
एसएचओ पांवटा संजय शर्मा ने बताया कि दोनों पार्टियों की तरफ से मामला दर्ज किया गया है. राजबन चौकी में बीती रात तीन लोगों से झगड़ा करने का मामला आया था. पुलिस दोनों पार्टियों से पूछताछ कर रही है. वहीं, पांवटा साहिब अस्पताल के डॉ. राजीव चौहान ने बताया कि प्राथमिक उपचार चल रहा है. तीनों को काफी चोटे आई हैं.
ये भी पढ़ें-कारगर साबित होने लगा पीएम मोदी का ये अभियान, प्राचीन बावड़ी को बनाया आधुनिक