पांवटा साहिब: सिरमौर जिले में गेहूं की फसल की पैदावार बड़ी मात्रा में होती है. अप्रैल-मई में काटे जाने वाली इस फसल के लिए प्रशासन ने अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी है. पांवटा एसडीएम कार्यालय में एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई. बैठक में बताया गया कि सिरमौर जिले में गेहूं बेचने को लेकर एक अप्रैल से पोर्टल पर किसान रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
एसडीएम पांवटा साहिब गुंजीत सिंह चीमा ने बताया की एपीएमसी द्वारा किसानों का गेहूं खरीदा जाएगा. जिला सिरमौर में 3 खरीद केंद्र बनाए गए हैं. पांवटा साहिब में खरीद आनाज मंडी व धौलाकुआं में है. जबकि तीसरा नहान के काला आंब में भी खरीद केंद्र बनाया गया है. उन्होंने बताया की एफसीआई के नॉमस पूरा ना करने के कारण हरिपुर टोहना का खरीद केंद्र बंद कर दिया गया है. किसान अब अनाज मंडी, धौलाकुआं व कालाअम्ब खरीद केंद्र में ही अपना गेहूं बेच सकेंगे.
1 अप्रैल से कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन: एसडीएम पांवटा साहिब गुंजीत सिंह चीमा ने बताया की गेहूं की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन एक अप्रैल से कर सकते हैं. 1 अप्रैल से पोर्टल खुल जाएंगे. इसके अलावा बैठक में गेहूं खरीद को लेकर और भी कई मुद्दों पर चर्चा की गई. बता दें कि इस बार भारतीय खाद्य निगम के केंद्र का समर्थन मूल्य 2125 रुपये निर्धारित है. गेहूं की फसल की खरीद 10 अप्रैल से शुरू हो सकती है. इस बैठक में एपीएमसी के सचिव राजेश धीमान, डीएसपी पांवटा रमाकांत ठाकुर और खाद्य निरीक्षक राजेंद्र कुमार मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: डीसी कांगड़ा ने जिले में नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्रों में CCTV कैमरा लगाने के दिए आदेश