नाहनः चुनावी साल में प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्रों में शूमार कालाअंब को बड़ी सौगात मिली है. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल व शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद वीरेंद्र कश्यप ने यहां बनने वाले ईएसआई अस्पताल की आधारशिला रखी. शुरुआती चरण में यह अस्पताल 30 बिस्तरों का होगा, जिसे जल्द ही 100 बिस्तरों का किया जाएगा.
गौरतलब है कि पहले इस ईएसआई अस्पताल का शिलान्यास केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार द्वारा किया जाना था, लेकिन किन्हीं कारणों से केंद्रीय मंत्री यहां नहीं आ सके.
बता दें कि इस साल लोकसभा चुनाव होने है. लिहाजा हजारों मजदूरों सहित लोगों के लिए ईएसआई हॉस्पिटल एक बड़ी सौगात मानी जा रही है. इस मौके पर आयोजित जनसभा में बीजेपी के नेता, उद्योगपति व भारी संख्या में स्थानीय लोगों सहित ईएसआई उद्योग विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे.
दरअसल कालाअंब ईएसआई अस्पताल स्वीकृत होने से सिरमौर जिला के कालाअंब व पांवटा साहिब औद्योगिक क्षेत्र के हजारों कुशल व अकुशल कामगारों के अतिरिक्त स्थानीय लोगों को भी लाभ मिलेगा. इस अस्पताल के बनने के बाद कामगारों व लोगों को ईएसआई बद्दी व परमाणु इत्यादि नहीं जाना पड़ेगा.
इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित होने वाले ईएसआई अस्पताल में कामगारों के अतिरिक्त क्षेत्र के सभी लोगों को अत्यधिक एवं गुणात्मक चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध होंगी.
वहीं शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद प्रो. वीरेंद्र कश्यप ने कहा कि हिमाचल को औद्योगिक पैकेज की सौगात पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की देन है और इसके बाद औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब का तेजी से विस्तार हुआ है. लाखों लोगों को यहां रोजगार मिला. काफी संख्या में यहां उद्योग स्थापित हुए हैं.
उधर ईएसआई अस्पताल की आधारशिला रखने पर उद्योगपतियों ने भी खुशी जाहिर की है. चेंबर कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष उद्योगपति दीपेन गर्ग ने कहा कि ईएसआई अस्पताल निसंदेह औद्योगिक क्षेत्र की एक बड़ी जरूरत थी.
कुल मिलाकर चुनावी साल में औद्योगिक क्षेत्र का कालाअंब को ईएसआई अस्पताल की सौगात लेकर बीजेपी ने हजारों कामगारों सहित लोगों को रिझाने की कोशिश की है. अब देखना यह होगा कि आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी की यह सौगात क्या रंग लाती है.