ETV Bharat / state

ऊर्जा मंत्री ने किया नाहन मेडिकल काॅलेज का दौरा, पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का लिया जायजा - Dr. YS Parmar Medical College and Hospital

प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने शुक्रवार को डॉ. वाईएस परमार मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल का दौरा किया. ऊर्जा मंत्री ने पीएसए ऑक्सीजन गैस प्लांट का निरीक्षण किया और प्रशासन व मेडिकल काॅलेज प्रबंधन के साथ बैठक कर दिशा निर्देश भी जारी किए. साथ ही कहा मेडिकल काॅलेज में ऑक्सीजन की किल्लत न हो, इसको ध्यान में रखते हुए 350 एलपीएम क्षमता वाला पीएसए ऑक्सीजन प्लांट भी आज से शुरू हो गया है जिससे मेडिकल काॅलेज को काफी लाभ मिलेगा.

State Energy Minister Sukhram Chaudhary visited Dr. YS Parmar Medical College and Hospital
ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी
author img

By

Published : May 14, 2021, 5:27 PM IST

Updated : May 14, 2021, 6:15 PM IST

नाहन:ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने शुक्रवार को डॉ. वाईएस परमार मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल का दौरा किया. इस बीच ऊर्जा मंत्री ने जहां पीएसए ऑक्सीजन गैस प्लांट का निरीक्षण किया, वहीं प्रशासन सहित मेडिकल काॅलेज प्रबंधन के साथ बैठक कर उचित दिशा निर्देश भी जारी किए. ऊर्जा मंत्री के साथ नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल भी मौजूद रहे.

ऊर्जा मंत्री ने किया मेडिकल काॅलेज और अस्पताल का दौरा

मीडिया से बात करते हुए ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने बताया कि मेडिकल काॅलेज में ऑक्सीजन की किल्लत न हो, इसके लिए 350 एलपीएम क्षमता वाला पीएसए ऑक्सीजन प्लांट भी आज से शुरू हो गया है, जिसके बाद मेडिकल काॅलेज को काफी लाभ मिलेगा. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद जिला में ऑक्सीजन युक्त बिस्तरों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है.

वीडियो रिपोर्ट.

मुख्यमंत्री के नाहन दौरे के बाद मिली सुविधाएं

ऊर्जा मंत्री सुखराम ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नाहन दौरे के बाद जिला में कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन युक्त बेड की बढ़ोतरी की गई है. पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल में 30 ऑक्सीजन युक्त बिस्तरों पर कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है. जबकि 20 और बेड तैयार किए जा रहे हैं. इसके अलावा पांवटा साहिब के ही जुनेजा अस्पताल में 40 बेड के साथ-साथ 2 वेंटिलेटर की सुविधा उपलब्ध है.

कमेटी के निर्देशों पर हो रही मरीजों की भर्ती

नाहन मेडिकल काॅलेज में भी वर्तमान में 65 ऑक्सीजन युक्त बेड की व्यवस्था कर कोरोना मरीजों का उपचार चल रहा है. सुखराम चौधरी ने बताया कि सराहां में 32 बेड उपलब्ध हैं. बडू साहिब में भी 40 बेड की तैयारी की जा रही है. राजगढ़, संगड़ाह, शिलाई, ददाहू सिविल अस्पताल में भी ऑक्सीजन युक्त बेड उपलब्ध करवाए गए हैं. साईं अस्पताल को भी सरकार ने डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर घोषित किया है, जहां पर 17 बेड उपलब्ध हैं और कमेटी के निर्देशों पर ही यहां मरीजों को भर्ती करवाया जा रहा है.

जिले में समय पर अस्पताल न आना बन रहा मौत का कारण

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने जिला सिरमौर के लोगों से आग्रह करते कहा कि यदि किसी को खांसी, जुकाम, बुखार, गले में दर्द आदि लक्षण हैं, तो संबंधित व्यक्ति तुरंत अपना कोरोना टेस्ट करवाएं, क्योंकि जिले में अभी तक कोरोना से जितनी भी मृत्यु हुई है, उसमें से 99 प्रतिशत वैसे लोग हैं जो समय पर अस्पताल नहीं आए. ऐसे में लोग समय रहते अस्पताल पहुंचें.

ऊर्जा मंत्री के साथ ये लोग भी रहे मौजूद

इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशों पर मेडिकल काॅलेज में आउट सोर्सिंग आधार पर स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिए कार्य चल रहा है. जल्द ही स्टाफ की कमी को भी दूर किया जाएगा. इस मौके पर ऊर्जा मंत्री के साथ डीसी सिरमौर डॉ.आरके परूथी, मेडिकल काॅलेज प्रिंसिपल के साथ कई अधिकारी भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें :- डॉ. वीर सिंह नेगी बनेंगे बिलासपुर AIIMS में संस्थान निदेशक, सोमवार को संभालेंगे कार्यभार

नाहन:ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने शुक्रवार को डॉ. वाईएस परमार मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल का दौरा किया. इस बीच ऊर्जा मंत्री ने जहां पीएसए ऑक्सीजन गैस प्लांट का निरीक्षण किया, वहीं प्रशासन सहित मेडिकल काॅलेज प्रबंधन के साथ बैठक कर उचित दिशा निर्देश भी जारी किए. ऊर्जा मंत्री के साथ नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल भी मौजूद रहे.

ऊर्जा मंत्री ने किया मेडिकल काॅलेज और अस्पताल का दौरा

मीडिया से बात करते हुए ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने बताया कि मेडिकल काॅलेज में ऑक्सीजन की किल्लत न हो, इसके लिए 350 एलपीएम क्षमता वाला पीएसए ऑक्सीजन प्लांट भी आज से शुरू हो गया है, जिसके बाद मेडिकल काॅलेज को काफी लाभ मिलेगा. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद जिला में ऑक्सीजन युक्त बिस्तरों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है.

वीडियो रिपोर्ट.

मुख्यमंत्री के नाहन दौरे के बाद मिली सुविधाएं

ऊर्जा मंत्री सुखराम ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नाहन दौरे के बाद जिला में कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन युक्त बेड की बढ़ोतरी की गई है. पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल में 30 ऑक्सीजन युक्त बिस्तरों पर कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है. जबकि 20 और बेड तैयार किए जा रहे हैं. इसके अलावा पांवटा साहिब के ही जुनेजा अस्पताल में 40 बेड के साथ-साथ 2 वेंटिलेटर की सुविधा उपलब्ध है.

कमेटी के निर्देशों पर हो रही मरीजों की भर्ती

नाहन मेडिकल काॅलेज में भी वर्तमान में 65 ऑक्सीजन युक्त बेड की व्यवस्था कर कोरोना मरीजों का उपचार चल रहा है. सुखराम चौधरी ने बताया कि सराहां में 32 बेड उपलब्ध हैं. बडू साहिब में भी 40 बेड की तैयारी की जा रही है. राजगढ़, संगड़ाह, शिलाई, ददाहू सिविल अस्पताल में भी ऑक्सीजन युक्त बेड उपलब्ध करवाए गए हैं. साईं अस्पताल को भी सरकार ने डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर घोषित किया है, जहां पर 17 बेड उपलब्ध हैं और कमेटी के निर्देशों पर ही यहां मरीजों को भर्ती करवाया जा रहा है.

जिले में समय पर अस्पताल न आना बन रहा मौत का कारण

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने जिला सिरमौर के लोगों से आग्रह करते कहा कि यदि किसी को खांसी, जुकाम, बुखार, गले में दर्द आदि लक्षण हैं, तो संबंधित व्यक्ति तुरंत अपना कोरोना टेस्ट करवाएं, क्योंकि जिले में अभी तक कोरोना से जितनी भी मृत्यु हुई है, उसमें से 99 प्रतिशत वैसे लोग हैं जो समय पर अस्पताल नहीं आए. ऐसे में लोग समय रहते अस्पताल पहुंचें.

ऊर्जा मंत्री के साथ ये लोग भी रहे मौजूद

इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशों पर मेडिकल काॅलेज में आउट सोर्सिंग आधार पर स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिए कार्य चल रहा है. जल्द ही स्टाफ की कमी को भी दूर किया जाएगा. इस मौके पर ऊर्जा मंत्री के साथ डीसी सिरमौर डॉ.आरके परूथी, मेडिकल काॅलेज प्रिंसिपल के साथ कई अधिकारी भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें :- डॉ. वीर सिंह नेगी बनेंगे बिलासपुर AIIMS में संस्थान निदेशक, सोमवार को संभालेंगे कार्यभार

Last Updated : May 14, 2021, 6:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.