पांवटा साहिब: ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने पांवटा विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में स्कूलों के भवन व प्रयोगशालाओं का शिलान्यास किया. इन स्कूल के भवन व प्रयोगशालाओं के निर्माण पर करीब 2 करोड़ 10 लाख रुपये का खर्च आएगा.
ऊर्जा मंत्री ने 3 स्कूलों का किया दौरा
ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरीने पांवटा साहिब विधानसभा केअंतर्गत जीएसएसएस पुरुवाला, जीएसएसएस निहालगढ़ और जीएसएसएस गोरखुवाला के स्कूलों का दौरा किया. इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 1.15 करोड़ की लागत से बनने वाले विज्ञान प्रयोगशाला भवन की नींव रखी. इस दौरान उन्होंने स्कूल का निरीक्षण भी किया. उन्होंने पंचायत प्रधान कलम सिंह, प्रिंसिपल ज्ञान सिंह को स्कूल में हर सुविधा हेतु आश्वस्त किया.
ऊर्जा मंत्री ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी
ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निहालगढ़ में 56.38 लाख रुपये की लागत से बनने वाले अतिरिक्त कमरों के निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया. इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी. उन्होंने निहालगढ़ में सामुदायिक एवं महिला मंडल भवन के लिए 10 लाख रुपये देने की भी घोषणा की.
सुखराम चौधरी ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पुरूवाला में विज्ञान प्रयोगशाला भवन के निर्माण की भी आधारशिला रखी. इस पर 1 करोड़ 15 लाख रुपये का खर्चा आएगा. उन्होंने ग्राम पंचायत निहालगढ़ में 56 लाख 38 हजार की लागत से बनने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के अतिरिक्त भवनों का शिलान्यास किया.