नाहन: जिला सिरमौर के गिरीपार क्षेत्र के कफोटा में रोजगार मेले का आयोजन किया गया. कफोटा में लगे रोजगार मेले में 32 बड़े उद्योगों के माध्यम से 1300 युवाओं को नौकरी दी जाएगी.
सरकार की इस मुहिम से युवाओं को नौकरी करने का अच्छा अवसर मिला है. रोजगार मेले में प्रदेश के कई जिलों से नौकरी की तलाश में पहुंचे थे. रोजगार मिलने पर युवाओं के चेहरे पर खुशी साफ नजर आ रही थी. युवाओं को नौकरी मिलने से गांव के साथ-साथ क्षेत्र का विकास भी होगा.
मेले में पहुंचे युवाओं ने बताया कि सरकार की इस योजना से वो काफी खुश है. सरकार को ऐसी योजनाएं चलाते रहना चाहिए, जिससे युवाओं के हुनर को सही कदर मिले.खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने बताया कि कफोटा में पहली बार रोजगार मेले का आयोजन किया गया. उपाध्यक्ष ने रोजगार मेला लगवाने के लिए सीएम जयराम ठाकुर का धन्यवाद किया. उन्होंने युवाओं को रोजगार मिलने पर बधाई दी.