पांवटा साहिबः नगर में केंद्र सरकार की निजीकरण की नीति और भारतीय जीवन बीमा निगम को शेयर बाजार में लिस्टेड करने के साथ ही 2017 से वेज रिवीजन करने के विरोध में एलआईसी कर्मचारियों ने विरोध जताते हुए एक दिन का धरना प्रदर्शन किया. कर्मचारी यूनियन की ओर से पूनम सिंघल व सचिव संजय कुमार ने इस प्रदर्शन का नेतृत्व किया.
निजीकरण का फैसला एक गलत कदम
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि निगम के कर्मचारी, अधिकारी व विकास अधिकारी वर्ग में संगठनों के आह्वान पर निगम के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों ने पूरे दिन हड़ताल की. इस हड़ताल के माध्यम से संगठनों ने भारतीय जीवन बीमा निगम के निजीकरण एवं सरकार के फैसले का कड़ा विरोध किया.
बता दें कि राजधानी शिमला के मॉलरोड स्थित एलआईसी कार्यालय के बाहर कर्मचारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ निजीकरण को लेकर प्रदर्शन किया और पूरे दिन की हड़ताल शुरू की. एलआईसी संगठन के वाइस प्रेसिडेंट पंकज सूद ने कहा कि अगर सरकार अपना फैसला वापस नहीं लेती तो आने वाले दिनों में सभी पब्लिक सेक्टर इकट्ठा होकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे.
ये भी पढ़ें: किन्नौर: आउट ऑफ कंट्रोल होकर खाई में गिरी कार, दर्दनाक हादसे में चालक की मौत