सिरमौर: जिला के पांवटा साहिब के बहराल में दो हाथियों ने जम कर उत्पात मचाया. हाथियों के आतंक से लोग डरे हुए नजर आ रहे हैं. मदमस्त हाथियों ने एक गरीब महिला की दुकान को भी तहस-नहस कर दिया.
जानकारी के अनुसार महिला अपने पति की मृत्यु के बाद से इसी ढाबे से अपने परिवार का गुजरा कर रही थी. बीती रात लगभग बारह बजे महिला को हाथियों द्वारा की जा रही तोड़फोड़ की सूचना मिली. जब तक महिला मौके पर पहुंची हाथियों ने दुकान को तहस-नहस कर दिया था.
बता दें कि यह पहली दफा नहीं था जब हाथियों ने इस तरह इलाके में अपना आतंक मचाया हो, इस घटना से पहले भी हाथी ग्रामीणों की फसलों को नुकसान पहुंचा चुके हैं. स्थानीय लोगों ने सरकार एंव प्रशासन से मांग की है कि जल्द ही इस समस्या का कोई समाधान निकाला जाएं और साथ ही गरीब किसानों और पीड़ितों को उनके नुकसान का मुआवजा दिया जाए.