पांवटा साहिबः एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के तहत पटना कम्युनिटी पुलिस के दो जवान भारत भ्रमण करते हुए बुधवार को पांवटा साहिब पहुंचे. इस अभियान का उद्देश्य भारत की संस्कृति से देश को परिचित करवाने के साथ एकता को बढ़ावा देना है.
इसी कड़ी में बिहार की राजधानी पटना के स्टिंग पॉइंट से एनसीसी साइकिल एक्सपीरियंस कंडक्ट की टीम एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत हर राज्य में लोगों को जागरूक कर रही है. नए साल पर सिरमौर पहुंचे पटना कम्युनिटी पुलिस के रविंद्र कुमार और रोहित राजन ने पांवटा पुलिस विभाग और लोगों को भारत सरकार की एक भारत श्रेष्ठ भारत की योजनाओं की जानकारी दी.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 अक्टूबर 2015 राष्ट्रीय एकता दिवस व सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस पर इस योजना की घोषणा की थी. उत्तराखंड के बाद दोनो जवान साइकिल पर बुधवार को पांवटा साहिब पहुंचे हुए थे. इसके बाद दोनों चंडीगढ़ रवाना होंगे उसके बाद लोगों को जागरुक करने के लिए चंडीगढ़ से शिमला निकल जाएंगे.
ये भी पढ़ेंः जयराम सरकार का 2019 का लेखा-जोखा, डबल इंजन की सरकार को मिली कितनी मदद
20 वर्षीय रविंदर कुमार ने बताया कि अभी तक बंगाल, आसाम, अरुणाचल, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, मेघालय, सिक्किम का दौरा कर चुके हैं. साइकिल के माध्यम से लगातार 50 दिनों से दोनों जवान लोगों को जागरूक कर रहे हैं.
19 वर्षीय रोहित राजन ने बताया कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से 25 दिसंबर 2019 मुलाकात कर उन्हें भी इस योजना के बारे में जानकारी दी थी. पूरा भ्रमण साइकिल के माध्यम से किया जा रहा है.