नाहन: हिमाचल व उत्तराखंड सीमा पर संयुक्त टीम ने एक कार से 8.52 लाख रुपए की नकदी बरामद की है. शनिवार को पांवटा साहिब के गोविंदघाट बैरियर पर सर्विलांस टीम, पैरा मिलिट्री व पुलिस की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई अमल में लाई. संबंधित राशि को लेकर कार चालक कोई भी दस्तावेज टीम के समक्ष प्रस्तुत नहीं कर सका. ऐसे में राशि को जब्त कर लिया गया है और मामले में आगामी जांच जारी है. (Eight lakh Cash recovered from car at Himachal).
दरअसल गोविंदघाट बैरियर पर उत्तराखंड से आ रहे वाहनों की जांच की जा रही थी. उत्तराखंड से आ रही कार की चैकिंग के दौरान डैश बोर्ड व चालक सीट के पीछे से टीम ने कुल 8.52 लाख नकदी बरामद की. मौके पर नकदी के बारे में वाहन चालक लेनदेन के कोई भी कागजात नहीं दिखा सका. संदेह के आधार पर सर्विलांस टीम ने उक्त राशि को जब्त कर लिया. उधर पूछे जाने पर पांवटा साहिब के डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है. (Cash recovered from car at Himachal Border).
उन्होंने बताया कि संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई अमल में लाई. उन्होंने कहा कि कार से बरामद नकदी की जांच की जा रही है. इसके बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को भी सर्विलांस टीम ने गोविंदघाट बैरियर पर तलाशी के लिए उत्तराखंड की तरफ से आ रही एक कार से 4 लाख रूपए की राशि बरामद की थी. इस राशि को लेकर वाहन मालिक कोई भी दस्तावेज पुलिस के समक्ष पेश नहीं कर सका था. लिहाजा पकड़ी गई इस राशि को मालखाने में जमा करवा दिया गया है. (Himachal election 2022).
ये भी पढ़ें: पंजाब से सटी सीमाओं पर हिमाचल पुलिस ने बढ़ाई चौकसी, वाहनों की हो रही जांच