नाहनः हिमाचल में प्रदेश 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक नशे के खिलाफ विशेष जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत सिरमौर पुलिस ने शनिवार को भी नाहन डिग्री कॉलेज के छात्रों को इस नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया.
नाहन डिग्री कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने छात्रों को नशे से दूर रहने का आह्वान किया. साथ ही ड्रग फ्री हिमाचल ऐप के जरिए नशा तस्करों की सूचना पुलिस को देने की भी अपील की. एसपी ने बच्चों को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई.
एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि बच्चे समाज के मुख्य अंग हैं. बच्चे पुलिस के लिए ब्रांड एंबेसडर का काम कर सकते हैं. उन्होंने बच्चों से आग्रह किया कि वह समाज में इस संदेश को फैलांए कि न तो नशा करेंगे और न करने देंगे.
एसपी ने कहा कि बच्चों को ड्रग फ्री हिमाचल ऐप के बारे में भी जानकारी दी गई है, जिसे वह प्ले स्टोर से डाउनलोड करके नशा तस्करों की सूचना दे सकते हैं. सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जाएगी. बता दें कि सरकार के निर्देशों के अनुसार महीने भर जिला व मंडल स्तर पर नशे के खिलाफ जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, ताकि हिमाचल को नशा मुक्त बनाया जा सके.