नाहन: सिरमौर जिला में 14 फरवरी से 16 फरवरी तक 0 से 5 वर्ष तक की आयु वर्ग के 60652 बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी. इसके लिए सभी आवश्यक प्रबंध कर दिए गए है. यह जानकारी डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने उपायुक्त कार्यालय के सभागार में आयोजित जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी.
डीसी ने बताया कि पल्स पोलियों अभियान को सुचारू रूप से कार्यान्वित करने के लिए जिला में 538 पोलियों बूथ स्थापित किए गए हैं. इसके अतिरिक्त 11 ट्रांजिट टीमें जिला की सीमा पर लगे बैरियरों, सभी बस अड्डों इत्यादि पर तैनात की जाएंगी, ताकि यात्रा के दौरान 0 से 5 वर्ष तक की आयु वर्ग के सभी बच्चों को दवा पिलाई जा सके.
दवा पिलाने के लिए भी चार मोबाइल टीमें गठित
उन्होंने बताया कि जिला के औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले व झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों को दवा पिलाने के लिए भी चार मोबाइल टीमें गठित की गई हैं, ताकि जिला में कोई भी बच्चा दवा पीने से वंचित न रह जाए. डीसी ने स्वास्थ्य विभाग को जिला में घुमंतू परिवारों के बच्चों को भी पोलियों की दवा पिलाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
डीसी ने बताया कि इस अभियान को प्रभावी ढंग से कार्यान्वित करने के लिए 2152 कर्मचारी तैनात किए गए है, जिसमें बहुद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता के अतिरिक्त आयुर्वेद विभाग, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशा वर्करज द्वारा प्रत्येक बूथ पर दवा पिलाई जाएगी. उन्होंने जिला के सभी लोगों से अपील की है कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समस्त अभिभावक अपना सहयोग दें.
'71629 लोगों के कोविड टेस्ट करवाए गए हैं'
डीसी ने बताया कि जिला सिरमौर में अब तक 71629 लोगों के कोविड टेस्ट करवाए गए हैं, जिसमें से 3451 लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए. इनमें से अब तक 3407 लोगों स्वस्थ हो चुके हैं. इस प्रकार सिरमौर में रिकवरी रेट 98.72 प्रतिशत है.
अब जिला में कोविड-19 पॉजिटिव के मात्र 13 एक्टिव मामले बचे है. इस अवसर पर सीएमओ डॉ. केके पराशर ने बताया कि 10 से 13 फरवरी तक कोविड टीकाकरण के दूसरे चरण में जिला के अन्य कोविड फ्रंट लाईन वर्करों को टीका लगाया जाएगा.
उन्होंने बताया कि जिला में 70 प्रतिशत से अधिक स्वास्थ्य कर्मी कोविड टीका लगा चुके है और जो भी शेष स्वास्थ्य कर्मी कोविड टीका लगवाना चाहते है, वह 12 फरवरी को टीका लगवा सकते है.
ये भी पढ़ें- पिछले 3 सालों में सुंदरनगर शहर में हुई इतनी सड़क दुर्घटनाएं, हादसों के ग्राफ में कमी