नाहन: जिला मुख्यालय नाहन के बचत भवन में सोमवार दोपहर बाद स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा की जिला स्तरीय कमेटी की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने की.
दरअसल जिला सिरमौर में इस रथ यात्रा का शुभारंभ 15 अप्रैल से नाहन जिला मुख्यालय से होगा. सरकार की तरफ से मिले 2 रथ जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में सरकार की उपलब्धियों का प्रचार प्रसार करेंगे.
5 जनसभाओं को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर संबोधित करेंगे
इस बीच तकरीबन जगह-जगह 38 जनसभाओं का आयोजन किया जाएगा, जिसमें से करीब 5 जनसभाओं को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर संबोधित करेंगे. बैठक में स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा के सफल आयोजन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई. साथ ही ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को इस मामले में उचित दिशा निर्देश जारी किए.
मीडिया से बात करते हुए ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में 50 वर्ष पूरे होने के अवसर पर प्रदेश में स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी शुरूआत जिला में 15 अप्रैल से होगी.
हिमाचल प्रदेश 50 वर्षों में विकास के मामले में बहुत आगे बढ़ा है
उन्होंने बताया कि जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश इन 50 वर्षों में विकास के मामले में बहुत आगे बढ़ा है. लोगों को सरकार की सभी योजनाओं की जानकारी मिले.
इस कार्यक्रम के माध्यम से जागरूक किया जाएगा. उन्होंने जिला की जनता से भी अधिक से अधिक संख्या में सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की है. बैठक में जिला के भाजपा नेताओं के अलावा डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग की बिगड़ी तबीयत, IGMC में हुए भर्ती