ETV Bharat / state

भारी बारिश का कहर! गुमन खड्ड में एक बार फिर आया मलबा

author img

By

Published : Jul 19, 2021, 6:44 PM IST

नौहराधार तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव लानाचेता के गांव गुमन में एक बार फिर से भारी बारिश से गुमन खड्ड में भारी मात्रा में पानी व मलबा आने से यहां खड्ड के आसपास बने घरों व पशु शालाओं में मलबा घुस गया है. गौरतलब है कि पहले 12 जुलाई को हुई भारी बारिश के चलते यहां पर पीछे से भारी पानी बाढ़ बनकर घरों में आ गया था.

rajgarh latest news, राजगढ़ लेटेस्ट न्यूज
फोटो.

राजगढ़: नौहराधार तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव लानाचेता के गांव गुमन में एक बार फिर से भारी बारिश से गुमन खड्ड में भारी मात्रा में पानी व मलबा आने से यहां खड्ड के आसपास बने घरों व पशु शालाओं में मलबा घुस गया है.

गौरतलब है कि पहले 12 जुलाई को हुई भारी बारिश के चलते यहां पर पीछे से भारी पानी बाढ़ बनकर घरों में आ गया था. सोमवार को हुई भारी बारिश ने यहां के लोगों को डरा दिया दिया है. इसके साथ-साथ यहां किसानों के खेतों में भी मलबा घुस जाने के कारण किसानों की नकदी फसलों को नुकसान पहुंचा है.

गुमन गांव के लोग अपने स्तर पर पानी के बहाव को बदलने की कोशिश की. तब जाकर पानी का कटाव अन्य दिशा की और हुआ नहीं तो इनके घरों को काफी नुकसान होता. गुमन गांव में सोमवार को हुई बारिश ने ऐसा कहर बरपाया कि ग्रामीण भय के चलते घरों से बाहर निकल गए.

बता दें कि बारिश से जहां किसानों की नकदी फसलें खेत खलियान को भारी क्षति पहुंची है. लोगों का कहना है कि पिछले बार आई बारिश से यहां प्रशासन की टीम जरूर पहुंची. लोगों का कहना है कि जब बारिश होती है तो हम लोग बच्चों को लेकर घरों से बाहर निकल जाते हैं.

वहीं, मानसून की दूसरी मूसलाधार बारिश से नौहराधार क्षेत्र के कई संपर्क मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं. बारिश के चलते मुख्य सोलन मीनस मार्ग सुबह 8 बजे के बाद बंद हो गया. यह मार्ग करीब 4 घंटे बंद रहा. पानी का बहाव पुल के ऊपर से गुजर रहा है.

पानी का बहाव इतना ज्यादा हो गया है कि सड़क के आर पार कई छोटी बड़ी गाड़ियां फंस गई हैं. कई बसें भी यहां पर फंस गई हैं. यह मार्ग तीन चार विधानसभा के अलावा उत्तराखंड को भी जोड़ता है, मगर यह सोमवार सुबह से 4 घंटे तक बंद रहा. जिससे राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उधर, एक्सईन संगड़ाह आरके शर्मा ने बताया कि कुछ एक सड़के ल्हासे गिरने से बंद हुए थे जिन्हें दोपहर बाद खोल दिया गया.

ये भी पढ़ें- दिल्ली से लौटे CM जयराम ठाकुर, PM से क्या हुई बातचीत? पढ़ें पूरी खबर

राजगढ़: नौहराधार तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव लानाचेता के गांव गुमन में एक बार फिर से भारी बारिश से गुमन खड्ड में भारी मात्रा में पानी व मलबा आने से यहां खड्ड के आसपास बने घरों व पशु शालाओं में मलबा घुस गया है.

गौरतलब है कि पहले 12 जुलाई को हुई भारी बारिश के चलते यहां पर पीछे से भारी पानी बाढ़ बनकर घरों में आ गया था. सोमवार को हुई भारी बारिश ने यहां के लोगों को डरा दिया दिया है. इसके साथ-साथ यहां किसानों के खेतों में भी मलबा घुस जाने के कारण किसानों की नकदी फसलों को नुकसान पहुंचा है.

गुमन गांव के लोग अपने स्तर पर पानी के बहाव को बदलने की कोशिश की. तब जाकर पानी का कटाव अन्य दिशा की और हुआ नहीं तो इनके घरों को काफी नुकसान होता. गुमन गांव में सोमवार को हुई बारिश ने ऐसा कहर बरपाया कि ग्रामीण भय के चलते घरों से बाहर निकल गए.

बता दें कि बारिश से जहां किसानों की नकदी फसलें खेत खलियान को भारी क्षति पहुंची है. लोगों का कहना है कि पिछले बार आई बारिश से यहां प्रशासन की टीम जरूर पहुंची. लोगों का कहना है कि जब बारिश होती है तो हम लोग बच्चों को लेकर घरों से बाहर निकल जाते हैं.

वहीं, मानसून की दूसरी मूसलाधार बारिश से नौहराधार क्षेत्र के कई संपर्क मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं. बारिश के चलते मुख्य सोलन मीनस मार्ग सुबह 8 बजे के बाद बंद हो गया. यह मार्ग करीब 4 घंटे बंद रहा. पानी का बहाव पुल के ऊपर से गुजर रहा है.

पानी का बहाव इतना ज्यादा हो गया है कि सड़क के आर पार कई छोटी बड़ी गाड़ियां फंस गई हैं. कई बसें भी यहां पर फंस गई हैं. यह मार्ग तीन चार विधानसभा के अलावा उत्तराखंड को भी जोड़ता है, मगर यह सोमवार सुबह से 4 घंटे तक बंद रहा. जिससे राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उधर, एक्सईन संगड़ाह आरके शर्मा ने बताया कि कुछ एक सड़के ल्हासे गिरने से बंद हुए थे जिन्हें दोपहर बाद खोल दिया गया.

ये भी पढ़ें- दिल्ली से लौटे CM जयराम ठाकुर, PM से क्या हुई बातचीत? पढ़ें पूरी खबर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.