ETV Bharat / state

संगरोध के नियम तोड़े तो सीधे भेजेंगे इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन, डीसी की सख्त चेतावनी - Institutional Quarantine news

नाहन में कोविड-19 और क्वारंटाइन नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ प्रशासन सख्ती से पेश आएगा. डीसी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अगर कोई ऐसा व्यक्ति घूमते पाया गया, जिसे होम क्वारंटाइन किया गया है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

DC Sirmour gave strict instructions regarding quarantine rules
क्वारंटाइन के नियम तोड़े तो सीधे भेजेंगे इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन
author img

By

Published : Jun 19, 2020, 11:57 AM IST

Updated : Jun 19, 2020, 12:03 PM IST

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन के वार्ड नंबर-3 में बनाए गए कंटेनमेंट जोन सहित होम क्वारंटाइन में रह रहे कुछ लोगों की खुलेआम बाहर घूमने की मिल रही शिकायतों पर जिला प्रशासन सख्त हुआ है. प्रशासन ऐसे सभी लोगों पर पूरी नजर रख रहा है. यही नहीं पुलिस को भी मामले में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

वीडियो रिपोर्ट

बता दें कि हाल ही में कंटेनमेंट जोन से भी लिखित में एक शिकायत जिला प्रशासन को की गई थी. मामले को लेकर डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने कहा कि जो व्यक्ति ग्रीन व येलो जोन से आ रहे हैं, उन्हें होम क्वारंटाइन किया गया है. जब होम क्वारंटाइन किया जाता है, तो कोविड-19 के नियमों की पालना करना अनिवार्य है.

डीसी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अगर कोई ऐसा व्यक्ति घूमते पाया गया, जिसे होम क्वारंटाइन किया गया है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. साथ-साथ उक्त व्यक्ति को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में डाल दिया जाएगा. डीसी ने बताया कि कुछ शिकायतें कंटेनमेंट जोन से भी मिली है, जिसमें पुलिस को जांच के लिए आदेश दे दिए गए हैं. यदि वहां पर भी कोई आदेशों की अवहेलना करता पाया गया, तो उसके खिलाफ भी कठोर कार्रवाई होगी

कुल मिलाकर होम क्वारंटाइन सहित कंटेनमेंट जोन से मिल रही शिकायतों के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह से चौकन्ना हो गया है और पूरी नजर बनाए हुए हैं. ऐसे में अगर कोई भी नियमों की अवहेलना करता पाया गया, तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई होना तय है.

गौरतलब है कि जिला मुख्यालय नाहन के वार्ड नंबर-3 में कोरोना पॉजिटिव के 2 मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए कंटेनमेंट जोन से लोगों के बाहर जाने की शिकायत पर डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने एसपी सिरमौर को जांच के आदेश जारी कर दिए थे. जिला प्रशासन को एक स्थानीय व्यक्ति ने शिकायत कर जानकारी दी थी कि कंटेनमेंट जोन से कुछ लोग अपनी नौकरियों और दुकानों के लिए जा रहे हैं. जिससे अन्य लोगों में संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है.

ये भी पढ़ें: ठियोग और कुमारसेन में BJP की वर्चुअल रैली, अनुराग ठाकुर ने किया संबोधित

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन के वार्ड नंबर-3 में बनाए गए कंटेनमेंट जोन सहित होम क्वारंटाइन में रह रहे कुछ लोगों की खुलेआम बाहर घूमने की मिल रही शिकायतों पर जिला प्रशासन सख्त हुआ है. प्रशासन ऐसे सभी लोगों पर पूरी नजर रख रहा है. यही नहीं पुलिस को भी मामले में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

वीडियो रिपोर्ट

बता दें कि हाल ही में कंटेनमेंट जोन से भी लिखित में एक शिकायत जिला प्रशासन को की गई थी. मामले को लेकर डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने कहा कि जो व्यक्ति ग्रीन व येलो जोन से आ रहे हैं, उन्हें होम क्वारंटाइन किया गया है. जब होम क्वारंटाइन किया जाता है, तो कोविड-19 के नियमों की पालना करना अनिवार्य है.

डीसी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अगर कोई ऐसा व्यक्ति घूमते पाया गया, जिसे होम क्वारंटाइन किया गया है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. साथ-साथ उक्त व्यक्ति को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में डाल दिया जाएगा. डीसी ने बताया कि कुछ शिकायतें कंटेनमेंट जोन से भी मिली है, जिसमें पुलिस को जांच के लिए आदेश दे दिए गए हैं. यदि वहां पर भी कोई आदेशों की अवहेलना करता पाया गया, तो उसके खिलाफ भी कठोर कार्रवाई होगी

कुल मिलाकर होम क्वारंटाइन सहित कंटेनमेंट जोन से मिल रही शिकायतों के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह से चौकन्ना हो गया है और पूरी नजर बनाए हुए हैं. ऐसे में अगर कोई भी नियमों की अवहेलना करता पाया गया, तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई होना तय है.

गौरतलब है कि जिला मुख्यालय नाहन के वार्ड नंबर-3 में कोरोना पॉजिटिव के 2 मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए कंटेनमेंट जोन से लोगों के बाहर जाने की शिकायत पर डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने एसपी सिरमौर को जांच के आदेश जारी कर दिए थे. जिला प्रशासन को एक स्थानीय व्यक्ति ने शिकायत कर जानकारी दी थी कि कंटेनमेंट जोन से कुछ लोग अपनी नौकरियों और दुकानों के लिए जा रहे हैं. जिससे अन्य लोगों में संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है.

ये भी पढ़ें: ठियोग और कुमारसेन में BJP की वर्चुअल रैली, अनुराग ठाकुर ने किया संबोधित

Last Updated : Jun 19, 2020, 12:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.