ETV Bharat / state

होली मेले में सांस्कृतिक संध्या को किया गया रद्द, कोरोना वायरस को लेकर फैसला

author img

By

Published : Mar 9, 2020, 5:42 PM IST

देश में फैल रहे कोरोना वायरस को लेकर नगर परिषद पांवटा में विशेष बैठक का आयोजन किया गया. ये बैठक एसडीएम एलआर वर्मा की अध्यक्षता में हुई, जिसमें पांवटा साहिब में चल रहे ऐतिहासिक होली मेले के आयोजन के दौरान रात को सांस्कृतिक संध्या के आयोजन को रद्द करने की बात कही गई है.

cultural night canceled in holi fair in paonta due to corona
होली मेले में सांस्कृतिक संध्या को किया गया रद्द

पांवटा साहिब: देश में फैल रहे कोरोना वायरस को लेकर नगर परिषद पांवटा में विशेष बैठक का आयोजन किया गया. ये बैठक एसडीएम एलआर वर्मा की अध्यक्षता में हुई, जिसमें पांवटा साहिब में चल रहे ऐतिहासिक होली मेले के आयोजन के दौरान रात को सांस्कृतिक संध्या के आयोजन को रद्द करने की बात कही गई है.

इस मौके पर नगर परिषद के सभी वार्ड मेंबर मौजूद रहे. बता दें कि होली मेले में 12 और 13 मार्च को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जा रहा था. इस आयोजन में स्थानीय कलाकारों और स्टार कलाकारों को बुलाया जाता है और लोगों का खूब मनोरंजन किया जाता है.

वीडियो

वहीं, इस आयोजन में कई हजारों की तादाद में लोग सांस्कृतिक संध्या को देखने के लिए पहुंचते थे, लेकिन देश भर में कोरोना वायरस को लेकर भीड़ वाली जगहों पर जाने से इस वायरस के फैलने का डर बना रहता है. इसे देखते हुए उपायुक्त सिरमौर आर के परुथी ने होली मेले में सांस्कृतिक संध्या को बंद करने के निर्देश जारी कर दिए हैं.

एसडीएम एलआर वर्मा ने बताया कि उपायुक्त सिरमौर के निर्देशों के बाद सांस्कृतिक संध्या को को रद्द कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: होला मोहल्ला में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 350 जवान रहेंगे तैनात

पांवटा साहिब: देश में फैल रहे कोरोना वायरस को लेकर नगर परिषद पांवटा में विशेष बैठक का आयोजन किया गया. ये बैठक एसडीएम एलआर वर्मा की अध्यक्षता में हुई, जिसमें पांवटा साहिब में चल रहे ऐतिहासिक होली मेले के आयोजन के दौरान रात को सांस्कृतिक संध्या के आयोजन को रद्द करने की बात कही गई है.

इस मौके पर नगर परिषद के सभी वार्ड मेंबर मौजूद रहे. बता दें कि होली मेले में 12 और 13 मार्च को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जा रहा था. इस आयोजन में स्थानीय कलाकारों और स्टार कलाकारों को बुलाया जाता है और लोगों का खूब मनोरंजन किया जाता है.

वीडियो

वहीं, इस आयोजन में कई हजारों की तादाद में लोग सांस्कृतिक संध्या को देखने के लिए पहुंचते थे, लेकिन देश भर में कोरोना वायरस को लेकर भीड़ वाली जगहों पर जाने से इस वायरस के फैलने का डर बना रहता है. इसे देखते हुए उपायुक्त सिरमौर आर के परुथी ने होली मेले में सांस्कृतिक संध्या को बंद करने के निर्देश जारी कर दिए हैं.

एसडीएम एलआर वर्मा ने बताया कि उपायुक्त सिरमौर के निर्देशों के बाद सांस्कृतिक संध्या को को रद्द कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: होला मोहल्ला में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 350 जवान रहेंगे तैनात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.