ETV Bharat / sports

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड फिर हुआ मजबूर, बदहाल व्यवस्थाओं के चलते बदलना पड़ गया वेन्यू - Pakistan cricket

Pakistan cricket board : पीसीबी ने एक बड़ा फैसला लिया है, जिसका सीधा असर आगामी टेस्ट सीरीज पर पड़ने वाला है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के इस फैसल ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच का वेन्यू बदल दिया है. पढ़िए पूरी खबर...

Pakistan cricket board
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (IANS PHOTO)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 21, 2024, 3:29 PM IST

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अक्सर अपनी बातों पर अड़ा रहता है, लेकिन वो बात अलग है कि बाद में पाकिस्तान बोर्ड को अपना फैसला बदलकर मुंह की खानी पड़ती है. ऐसा पीसीबी के साथ कई बार हुआ है. एशिया कप में कई बार अलग-अलग कारणों के चलते पीसीबी को मैच वेन्यू में बदलाव करना पड़ा है. अब एक बार फिर पीसीबी ने एक बड़ा फैसला लिया है और आगमी सीरीज के मैच वेन्यू में बड़ा बदलाव किया है.

दरअसल पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाने वाली हैं. इस आगामी सीरीज से पहले ही पीसीबी ने मैच वेन्यू में बदलाव कर दिया है. इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच 7 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक कराची में खेला जाने वाला था. पीसीबी ने पहले दावा किया था कि वो इस मैच को कराची में ही कराएगी. अब खबर सामने आई है कि पीसीबी ने इस मैच का वेन्यू बदल दिया है. अब ये मैच कराची नहीं बल्कि मुल्तान में होगा. इस पीछे की वजह बताई गई है कि कराची स्टेडियम में निमार्ण कार्य जारी है, जिसके चलते अब इस मैच को मुल्तान में शिफ्ट कर दिया गया है.

इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दावा करते हुए कहा था कि वो इंग्लैंड के खिलाफ इस पहले टेस्ट मैच को कराची में ही करवाएंगे. लेकिन ऐसा वहां की बदहाल व्यवस्थाओं के चलते अब वहां पर निर्माण कार्य कराया जा रहा है. पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी करने वाले हैं. उससे पहले पीसीबी कराची के मैदान को एकदम ठीक करना चाहता है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अंदर चल रही गुटबाजी और फूट के चलते अक्सर वहां पर काम में देरी से पूरा होने की बातें सामने आती रहती हैं.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम से दो-दो हाथ करने के लिए इंग्लैंड की टीम 2 अक्टूबर को पाकिस्तान पहुंच जाएगी. यहां इंग्लैंड पहला टेस्ट 7-11 अक्टूबर, दूसरा टेस्ट 15-19 अक्टूबर तक खेला जाएगा. ये दोनों टेस्ट मैच अब मुल्तान में खेला जाएगा. इस सीरीज का तीसरा मैच 24-28 अक्टूबर को रावलपिंडी में खेला जाएगा. इस सीरीज में बेन स्टोक्स टीम के कप्तान होंगे.

ये खबर भी पढ़ें : न कोई होमग्राउंड, न सरकार का सपोर्ट, भारत के सहारे अफगानिस्तान क्रिकेट शिखर पर, जानिए पूरी कहानी

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अक्सर अपनी बातों पर अड़ा रहता है, लेकिन वो बात अलग है कि बाद में पाकिस्तान बोर्ड को अपना फैसला बदलकर मुंह की खानी पड़ती है. ऐसा पीसीबी के साथ कई बार हुआ है. एशिया कप में कई बार अलग-अलग कारणों के चलते पीसीबी को मैच वेन्यू में बदलाव करना पड़ा है. अब एक बार फिर पीसीबी ने एक बड़ा फैसला लिया है और आगमी सीरीज के मैच वेन्यू में बड़ा बदलाव किया है.

दरअसल पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाने वाली हैं. इस आगामी सीरीज से पहले ही पीसीबी ने मैच वेन्यू में बदलाव कर दिया है. इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच 7 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक कराची में खेला जाने वाला था. पीसीबी ने पहले दावा किया था कि वो इस मैच को कराची में ही कराएगी. अब खबर सामने आई है कि पीसीबी ने इस मैच का वेन्यू बदल दिया है. अब ये मैच कराची नहीं बल्कि मुल्तान में होगा. इस पीछे की वजह बताई गई है कि कराची स्टेडियम में निमार्ण कार्य जारी है, जिसके चलते अब इस मैच को मुल्तान में शिफ्ट कर दिया गया है.

इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दावा करते हुए कहा था कि वो इंग्लैंड के खिलाफ इस पहले टेस्ट मैच को कराची में ही करवाएंगे. लेकिन ऐसा वहां की बदहाल व्यवस्थाओं के चलते अब वहां पर निर्माण कार्य कराया जा रहा है. पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी करने वाले हैं. उससे पहले पीसीबी कराची के मैदान को एकदम ठीक करना चाहता है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अंदर चल रही गुटबाजी और फूट के चलते अक्सर वहां पर काम में देरी से पूरा होने की बातें सामने आती रहती हैं.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम से दो-दो हाथ करने के लिए इंग्लैंड की टीम 2 अक्टूबर को पाकिस्तान पहुंच जाएगी. यहां इंग्लैंड पहला टेस्ट 7-11 अक्टूबर, दूसरा टेस्ट 15-19 अक्टूबर तक खेला जाएगा. ये दोनों टेस्ट मैच अब मुल्तान में खेला जाएगा. इस सीरीज का तीसरा मैच 24-28 अक्टूबर को रावलपिंडी में खेला जाएगा. इस सीरीज में बेन स्टोक्स टीम के कप्तान होंगे.

ये खबर भी पढ़ें : न कोई होमग्राउंड, न सरकार का सपोर्ट, भारत के सहारे अफगानिस्तान क्रिकेट शिखर पर, जानिए पूरी कहानी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.