पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में पुरानी नहर की जगह पर अब नई हाईटेक नहर का निर्माण कार्य जोरों से चल रहा है. इसके बनने से सैकड़ों किसानों की सिंचाई की समस्या का समाधान होगा. साथ ही शहर वासियों को गंदगी से भी निजात मिलेगी.
दरअसल, डिग्री कॉलेज से करनाल रोड होते हुए भूपपुर तक घरों का गंदा पानी इसी नहर में चला जाता था. गंदे पानी में मक्खी और मच्छर पनपने से आसपास के क्षेत्र में बीमारी का खतरा भी बना रहता था. साथ ही कचरे के नहर में फंसने से पानी भी रूक जाता था, जिससे खेतों में पानी की सप्लाई नहीं हो पाती थी. इसके चलते किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था.
वहीं अब आईपीएच विभाग यहां हाईटेक नहर बना रहा है. इस नहर पर सीमेंटेड पाइप बिछाई जा रहे हैं. इससे लोगों के घरों का नहर में कूड़ा कचरा नहीं फंसेगा. चूंकि इस नहर को पूरी तरह से ढक दिया जाएगा, ताकि सड़क चौड़ी हो और गंदगी से भी लोगों को राहत मिल सके.
वहीं, आईपीएच विभाग के अधिशासी अभियंता ने कहा कि कि इस नहर को दो भागों में बांटा गया है. डिग्री कॉलेज से करनाल रोड होते हुए भूपपुर तक नहर का काम लगभग पूरा हो चुका है. अब कॉलेज से तारूवाला को जोड़ती नहर में लगभग 500 मीटर का कार्य चल रहा है. उन्होंने कहा कि 3 करोड़ 22 लाख रुपए की लागत से इस नहर को तैयार किया जा रहा है. हाईटेक नहर बनने से शहर के लोगों को गंदगी से राहत मिलेगी.
ये भी पढ़ें: धंधा ठप! पांवटा साहिब में कोरोना की वजह से आर्थिक तंगी से जूझ रहे झूला कारोबार से जुड़े लोग