ETV Bharat / state

सिरमौर के क्रिकेट कोच मोहम्मद ताहिर खान के निधन से शोक की लहर, कोरोना प्रोटोकॉल के तहत सुपुर्द-ए-खाक - हिमाचल प्रदेश न्यूज

सिरमौर जिला के क्रिकेट कोच व क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष नाहन निवासी मोहम्मद ताहिर खान के निधन से शहर में शोक की लहर है. जानकारी के अनुसार सांस लेने में दिक्कत पर मोहम्मद ताहिर का दो बार कोरोना टेस्ट किया गया, लेकिन रिपोर्ट निगेटिव आई, लेकिन बाद में सीटी स्कैन में रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर एक निजी अस्पताल में दाखिल किया गया था, जिन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया. मगर शनिवार रात 9 बजे के करीब उन्होंने दम तोड़ दिया.

Cricket coach Tahir Khan dies, क्रिकेट कोच मोहम्मद ताहिर खान का निधन
डिजाइन फोटो.
author img

By

Published : May 2, 2021, 6:52 PM IST

Updated : May 3, 2021, 3:03 PM IST

नाहन: कोरोना संक्रमण की वजह से सिरमौर जिला के क्रिकेट कोच व क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष नाहन निवासी मोहम्मद ताहिर खान के निधन से शहर में शोक की लहर है. बीते रोज शनिवार को मोहम्मद ताहिर ने निजी अस्पताल में कोरोना संक्रमण के चलते दम तोड़ दिया था. लिहाजा रविवार को नाहन के चिड़ावाली में स्थित मुस्लिम कब्रिस्तान में कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार दिवंगत मोहम्मद ताहिर को सुपुर्द-ए-खाक किया गया.

बता दें कि 55 वर्षीय ताहिर खान पिछले करीब 30 सालों से क्रिकेट के क्षेत्र से जुड़े थे, जोकि नए क्रिकेट खिलाड़ियों को तैयार करने में भी अहम भूमिका निभा रहे थे. वहीं, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट अकादमी के बतौर प्रभारी भी अपनी जिम्मेदारी भी बखूबी निभा रहे थे.

शनिवार रात 9 बजे के करीब तोड़ा दम

जानकारी के अनुसार सांस लेने में दिक्कत पर मोहम्मद ताहिर का दो बार कोरोना टेस्ट किया गया, लेकिन रिपोर्ट निगेटिव आई, लेकिन बाद में सीटी स्कैन में रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर एक निजी अस्पताल में दाखिल किया गया था, जिन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया. मगर शनिवार रात 9 बजे के करीब उन्होंने दम तोड़ दिया.

क्रिकेट खिलाड़ियों में मोहम्मद ताहिर के निधन से शोक की लहर

दूसरी तरफ सिरमौर क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव राजेंद्र बब्बी ने भी उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. अचानक मोहम्मद ताहिर के जाने से व्यक्तिगत हानि हुई है. वहीं, जिला के क्रिकेट खिलाड़ियों में भी मोहम्मद ताहिर के निधन से शोक की लहर है.

ये भी पढ़ें- मंडी: ड़डौर में भीषण सड़क हादसा, 2 सगे भाइयों की दर्दनाक मौत

नाहन: कोरोना संक्रमण की वजह से सिरमौर जिला के क्रिकेट कोच व क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष नाहन निवासी मोहम्मद ताहिर खान के निधन से शहर में शोक की लहर है. बीते रोज शनिवार को मोहम्मद ताहिर ने निजी अस्पताल में कोरोना संक्रमण के चलते दम तोड़ दिया था. लिहाजा रविवार को नाहन के चिड़ावाली में स्थित मुस्लिम कब्रिस्तान में कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार दिवंगत मोहम्मद ताहिर को सुपुर्द-ए-खाक किया गया.

बता दें कि 55 वर्षीय ताहिर खान पिछले करीब 30 सालों से क्रिकेट के क्षेत्र से जुड़े थे, जोकि नए क्रिकेट खिलाड़ियों को तैयार करने में भी अहम भूमिका निभा रहे थे. वहीं, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट अकादमी के बतौर प्रभारी भी अपनी जिम्मेदारी भी बखूबी निभा रहे थे.

शनिवार रात 9 बजे के करीब तोड़ा दम

जानकारी के अनुसार सांस लेने में दिक्कत पर मोहम्मद ताहिर का दो बार कोरोना टेस्ट किया गया, लेकिन रिपोर्ट निगेटिव आई, लेकिन बाद में सीटी स्कैन में रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर एक निजी अस्पताल में दाखिल किया गया था, जिन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया. मगर शनिवार रात 9 बजे के करीब उन्होंने दम तोड़ दिया.

क्रिकेट खिलाड़ियों में मोहम्मद ताहिर के निधन से शोक की लहर

दूसरी तरफ सिरमौर क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव राजेंद्र बब्बी ने भी उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. अचानक मोहम्मद ताहिर के जाने से व्यक्तिगत हानि हुई है. वहीं, जिला के क्रिकेट खिलाड़ियों में भी मोहम्मद ताहिर के निधन से शोक की लहर है.

ये भी पढ़ें- मंडी: ड़डौर में भीषण सड़क हादसा, 2 सगे भाइयों की दर्दनाक मौत

Last Updated : May 3, 2021, 3:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.