नाहन: माकपा जिला सिरमौर कमेटी ने बुधवार को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में विभिन्न मांगों को उठाते हुए उन्हें जल्द पूरा करने की मांग की है. माकपा ने केंद्र व प्रदेश सरकार पर कोरोना काल में कई चीजों के दाम बढ़ाकर महंगाई बढ़ाने के आरोप लगाए हैं.
दरअसल सिरमौर माकपा जिला कमेटी के महासचिव राजेंद्र ठाकुर के नेतृत्व में पार्टी के पदाधिकारियों व सदस्यों ने बुधवार को डीसी सिरमौर के माध्यम से जहां प्रधानमंत्री को 16 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा, वहीं सात मांगों का एक अन्य ज्ञापन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भी भेज जल्द से जल्द मांगों का समाधान करने की मांग की है.
माकपा जिला कमेटी के महासचिव राजेंद्र ठाकुर ने कहा कि एक ओर जहां कोरोना काल में लोग महामारी की मार झेल रहे हैं, ऐसे में केंद्र सरकार को राहत देने का काम करना चाहिए था. हालांकि केंद्र सरकार ने सार्वजनिक संपत्तियों जैसे रेलवे, बैंक, बीमा, बीएसएनल, बिजली को बेचने का काम सरकार कर रही है.
इसके साथ-साथ प्रधानमंत्री के खाते में कोविड-19 के नाम से जो रिलीफ फंड जमा हुआ था, वह राशि भी राज्यों को नहीं दी जा रही है और न ही उसे सामने लाया जा रहा है. माकपा ने मांग करते हुए कहा कि यह राशि सामने लाकर सभी परिवारों को जो आयकर से बाहर हैं, उन्हें अगले 6 महीने तक प्रतिमाह 75 सौ की राशि दी जाए.
इसी तरह करीब 16 मांगें केंद्र सरकार से उठाई गई हैं. राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि इसके साथ-साथ प्रदेश सरकार से भी साथ मांगें उठाई गई हैं. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि कोरोना काल में बस व बिजली की बढ़ाई गई दरों को सरकार तुरंत वापस ले. मनरेगा कार्यों का भुगतान 15 दिन में किया जाए.
माकपा जिला कमेटी ने यह ऐलान भी किया कि यदि केंद्र व प्रदेश सरकार से उठाई गई मांगों पर जल्द गौर नहीं किया गया तो आने वाले समय में बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
पढ़ें: जल्द मनाली के होटल्स में लौटेगी रौनक, 6 महीनों से पसरा है सन्नाटा