सिरमौर/नाहन: कोरोना काल के बाद स्कूलों को खोल दिया गया है. बच्चों ने करीब 1 साल बाद स्कूल जाना शुरू किया है. बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूल पहुंचने वाले बच्चों का कोरोना टेस्ट करवाया जा रहा है.
सरकार के निर्देशों के बाद सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
15 फरवरी से छठी और सातवीं की कक्षाएं स्कूलों में शुरू करने की अनुमति सरकार की तरफ से दे दी गई थी. लिहाजा बच्चे भी स्कूल पहुंच रहे हैं. ऐसे में इन बच्चों की कोरोना सैंपलिंग का कार्य भी स्कूलों में लगातार किया जा रहा है. सरकार के निर्देशानुसार स्कूलों में ही इन बच्चों के कोरोना टेस्ट की सुविधा मुहैया करवाई गई है. इसी कड़ी में नाहन के कैंट स्कूल में भी बच्चों के कोरोना के टेस्ट किए गए.
छठी और 7वीं कक्षा के छात्रों का कोरोना टेस्ट
स्कूल की प्रधानाचार्य रितु भारद्वाज ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार स्कूल के बच्चों का कोविड-19 टेस्ट करवाया गया है. 8वीं से 10वीं तक के बच्चों के कोविड टेस्ट पहले ही करवा दिए गए थे. क्योंकि छठी और 7वीं कक्षा के बच्चों ने 14 फरवरी के बाद आना शुरू किया है तो उनके भी कोविड टेस्ट करवाए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि स्कूल में ही बच्चों के कोविड टेस्ट की व्यवस्था की गई है ताकि बच्चे, उनके परिजन और स्कूल स्टाफ भी सुरक्षित रहें.
ये भी पढ़ें: HPU ने जारी की डेटशीट, 15 मार्च से 24 अप्रैल तक होंगी परीक्षाएं