ETV Bharat / state

7 दिन पहले जन्मी बच्ची की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव, लड़की की मां पाई गई थी पॉजिटिव

मेडिकल काॅलेज नाहन में बर्मापापड़ी के डाकरा गांव से ताल्लुक रखने वाली कोरोना पाॅजिटिव महिला की कोख से जन्मी 7 दिन की बेटी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. सीएमओ डॉ. केके पराशर ने बच्ची की रिपोर्ट नेगेटिव आने की पुष्टि की है. बता दें कि कोरोना संक्रमित महिला के संपर्क में आने वाले नाहन मेडिकल काॅलेज के पांच डाक्टरों सहित 40 सदस्यों का स्टाफ भी होम क्वारंटाइन किया गया है, जिनके रविवार को सैंपल लेकर लैब के लिए भेजे गए हैं.

nahan medical college
मेडिकल काॅलेज नाहन
author img

By

Published : Jun 7, 2020, 8:16 PM IST

नाहन: मेडिकल काॅलेज नाहन में बर्मापापड़ी के डाकरा गांव से ताल्लुक रखने वाली कोरोना पाॅजिटिव महिला की कोख से जन्मी 7 दिन की बेटी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि हर कोई यही समझ रहा था कि बच्ची की रिपोर्ट पाॅजिटिव आ सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

दरअसल बर्मापापड़ी पंचायत के गांव डाकरा की रहने वाली एक महिला ने सिजेरियन ऑपरेशन के माध्यम से 30 मई को नाहन मेडिकल काॅलेज में एक बच्ची को जन्म दिया था.

महिला के कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट चार जून की रात आई थी. यह वो ही दिन था, जब नाहन विकास खंड में उक्त महिला सहित सात लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य महकमे में भी खलबली मच गई थी. सीएमओ सिरमौर डॉ. केके पराशर ने बच्ची की रिपोर्ट नेगेटिव आने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि महिला का इलाज त्रिलोकपुर स्थित कोविड हेल्थ सेंटर में चल रहा है.

बता दें कि कोरोना संक्रमित महिला के संपर्क में आने वाले नाहन मेडिकल काॅलेज के पांच डाक्टरों सहित 40 सदस्यों का स्टाफ भी होम क्वारंटाइन किया गया है, जिनके रविवार को सैंपल लेकर लैब के लिए भेजे गए हैं.

बता दें कि प्रदेश में हिमाचल प्रदेश में संक्रमितों का आकंड़ा 407 पहुंच गया है. हिमाचल प्रदेश के 57% कोरोना वायरस के मामले हमीरपुर और कांगड़ा से सामने आए हैं. वहीं, प्रदेश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 51% रहा है. 407 कोरोना मरीजों में से 210 मरीज स्वस्थ हो कर घर लौट चुके हैं.

पढ़ें: 27 कीटनाशकों को बैन करने की तैयारी में सरकार, देखें ये खास रिपोर्ट

नाहन: मेडिकल काॅलेज नाहन में बर्मापापड़ी के डाकरा गांव से ताल्लुक रखने वाली कोरोना पाॅजिटिव महिला की कोख से जन्मी 7 दिन की बेटी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि हर कोई यही समझ रहा था कि बच्ची की रिपोर्ट पाॅजिटिव आ सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

दरअसल बर्मापापड़ी पंचायत के गांव डाकरा की रहने वाली एक महिला ने सिजेरियन ऑपरेशन के माध्यम से 30 मई को नाहन मेडिकल काॅलेज में एक बच्ची को जन्म दिया था.

महिला के कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट चार जून की रात आई थी. यह वो ही दिन था, जब नाहन विकास खंड में उक्त महिला सहित सात लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य महकमे में भी खलबली मच गई थी. सीएमओ सिरमौर डॉ. केके पराशर ने बच्ची की रिपोर्ट नेगेटिव आने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि महिला का इलाज त्रिलोकपुर स्थित कोविड हेल्थ सेंटर में चल रहा है.

बता दें कि कोरोना संक्रमित महिला के संपर्क में आने वाले नाहन मेडिकल काॅलेज के पांच डाक्टरों सहित 40 सदस्यों का स्टाफ भी होम क्वारंटाइन किया गया है, जिनके रविवार को सैंपल लेकर लैब के लिए भेजे गए हैं.

बता दें कि प्रदेश में हिमाचल प्रदेश में संक्रमितों का आकंड़ा 407 पहुंच गया है. हिमाचल प्रदेश के 57% कोरोना वायरस के मामले हमीरपुर और कांगड़ा से सामने आए हैं. वहीं, प्रदेश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 51% रहा है. 407 कोरोना मरीजों में से 210 मरीज स्वस्थ हो कर घर लौट चुके हैं.

पढ़ें: 27 कीटनाशकों को बैन करने की तैयारी में सरकार, देखें ये खास रिपोर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.