नाहन: जिला सिरमौर के शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ अब गांवों में भी कोरोना की स्थिति में सुधार आ रहा है. रिकवरी रेट में बढ़ोतरी और पॉजिटिविटी दर में कमी के चलते पंचायतों में भी कोरोना का ग्राफ गिर रहा है. केवल 45 पंचायतें ही अति संवेदनशील श्रेणी में शामिल हैं, जहां पर 5 से अधिक कोरोना के मामले हैं.
सिरमौर प्रशासन ने जिला की 259 पंचायतों को 3 श्रेणियों में विभाजित किया है. अब संक्रमण से मुक्त होने वाली पंचायतों की संख्या बढ़कर 113 तक पहुंच गई है, जबकि 101 पंचायतों में अब भी संक्रमण के 5 से कम केस हैं. डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि जिला प्रशासन ने पंचायतों को अति संवेदशील, संवेदनशील व सामान्य तीनों श्रेणियों में बांटा है. एक समय ऐसा था जब जिले की 40 पंचायतों में कोरोना का एक भी मामला नहीं था, लेकिन अब इनकी संख्या बढ़कर 113 हो गई है.
पंचायत स्तर पर टास्क फोर्स गठित
डीसी ने बताया कि पंचायत स्तर पर पंचायत प्रधान की अध्यक्षता में टास्क फोर्स भी गठित की गई है. लिहाजा संक्रमण से बचाव के मद्देनजर टास्ट फोर्स को ज्यादा जागरूक होने की आवश्यकता है. ये टास्क फोर्स होम आइसोशन सहित वैक्सीनेशन, टेस्टिंग इत्यादि को लेकर अपना अहम रोल अदा करे.
नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील
इसके साथ ही सिरमौर प्रशासन ने जिलावासियों से यह आग्रह किया कि अभी कोरोना का संकट टला नहीं है. लिहाजा लोग कोविड प्रोटोकॉल के साथ-साथ सरकारी निर्देशों का सख्ती से पालन करें, ताकि संक्रमण की रोकथाम हो सके.
ये भी पढ़ेंः- टांडा मेडिकल कॉलेज से बिना नोटिस 32 नर्सों को नौकरी से हटाया, आउटसोर्स नर्सेज यूनियन ने जताई नाराजगी