नाहन: सिरमौर जिला में इस साल अप्रैल के बाद मई माह में भी कोरोना संक्रमण ओर अधिक तेजी से बढ़ रहा है. जिला में अब प्रतिदिन संक्रमण से 2 से 3 मौतें भी हो रही हैं, जो कि प्रशासन के लिए भी चिंता का विषय बना हुआ है. हालांकि बचाव के मद्देनजर प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है.
मई माह में भी हालत खराब
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना संक्रमण से अब तक जिला में 100 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना की पहली लहर की बजाय दूसरी लहर जिला में अधिक खतरनाक साबित हो रही है. इस साल अप्रैल से मई माह में ही 40 से 50 लोग कोरोना संक्रमण से जिंदगी की जंग हार चुके हैं. अप्रैल के बाद अब मई में अधिक हालात ज्यादा खराब हो रहे हैं. प्रतिदिन 2 से 3 लोगों की मौत संक्रमण से हो रही है, जो कि चिंता का विषय है. जिला में इस वक्त मृत्यु दर प्वाइंट 96 प्रतिशत है. इसी तरह मई माह में पिछले कुछ दिनों से 300 से अधिक केस आ रहे हैं.
जिला में अब तक कोरोना से 100 लोगों की मौत
सिरमौर जिला के सीएमओ डॉ. के के पराशर ने बताया कि जिला में अब तक 10345 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से सोमवार तक 7356 लोग रिकवर हो चुके हैं. जबकि वर्तमान में एक्टिव केस 2742 हैं. जिला में कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटी दर 8.3 प्रतिशत है. जबकि रिकवरी रेट 71.1 प्रतिशत है. जिला में कोरोना काल में अब तक 1 लाख 24 हजार 160 लोगों की सैंपलिंग हो चुकी है. जिला में अब तक लगभग 100 लोगों की मौत संक्रमण से हो चुकी है.
बता दें कि सिरमौर जिला में संक्रमण से 100 लोगों की मौत का यह आंकड़ा सरकारी स्तर पर प्रदेश में दर्ज हुआ है. जबकि जिला से ताल्लुक रखने वाले कई लोगों ने बाहरी राज्यों में भी दम तोड़ा है, जो कि यहां के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े में शामिल नहीं हैं. ऐसे में यदि बाहरी राज्यों में हुई मौत के मामलों को जोड़ दिया जाए, तो यह आंकड़ा 120 से 130 तक पहुंच जाएगा.
ये भी पढ़ें- शिमलाः कोरोना कर्फ्यू में सख्ती, सुनसान नजर आया शिमला का माल रोड