राजगढ़/सिरमौर: प्रदेश विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष जी.आर मुसाफिर ने केंद्र व राज्य सरकार पर निशाना साधा है. मुसाफिर ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार का कार्यकाल पूर्ण रूप से निराशाजनक साबित हो रहा है. दोनों ही सरकारें वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने में नाकाम रही है. इतना ही नहीं प्रदेश की भाजपा सरकार जो डबल इंजन का दावा करती है, हर मोर्चे पर विफल रही है.
सात सालों का कार्यकाल निराशाजनक
जी.आर मुसाफिर ने कहा कि केंद्र सरकार ने भले ही कोरोना महामारी के लिए 35 हजार करोड़ रुपये का बजट रखा था, लेकिन धरातल में कुछ नहीं हुआ है. जिस कारण लोग महामारी से त्रस्त है. सरकार अपनी छवि चमकाने में लगी है, जबकि आम आदमी को सरकार की और से कोई बड़ी राहत नहीं मिल पाई. केंद्र सरकार का न केवल दो वर्ष का कार्यकाल, बल्कि पूरा सात सालों का कार्यकाल निराशाजनक रहा.
भाजपा ले रही कांग्रेस सरकार की स्वीकृत योजनाओं का श्रेय
मुसाफिर ने कहा कि आज महंगाई सातवें आसमान को छू रही है. डीजल-पेट्रोल के दाम आज 100 के पार है. बेरोजगारी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. उद्योगपतियों की कठपुतली सरकार आम जनता की बजाए उन्हें राहत दे रही है. विकास ठप है और पूर्व कांग्रेस सरकार की स्वीकृत योजनाओं का श्रेय भाजपा ले रही है.
सिरमौर व पच्छाद की अनदेखी
मुसाफिर ने आरोप लगाया कि प्रदेश भाजपा सरकार जिला सिरमौर व पच्छाद की अनदेखी कर रही है. यहां उप चुनाव में मुख्यमंत्री ने सिराज की तर्ज पर पच्छाद के विकास का दावा किया था, लेकिन उन्होंने और उनके मंत्रियों ने जो घोषणाएं यहां की थी, उन पर कोई कार्य नहीं हुआ. आलम यह है कि डबल इंजन सरकार के राज में लोग बिजली-पानी व सड़क की मुलभूत सुविधाएं भी नहीं दे पा रही है. उन्होंने मुख्यमंत्री व अन्य मंत्रियों से घोषणाओं को लेकर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है. कांग्रेस उन घोषणाओं का चिट्ठा लोगों के समक्ष खोलेगी.
आंदोलन की चेतावनी
संजीव शर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि भाजपा सरकार ने डिपुओं के राशन को सस्ता नहीं किया तो कांग्रेस पार्टी कोरोना के मामले कम होने पर विरोध प्रदर्शन करेगी. राजेन्द्र ठाकुर ने किसानों बागवानों को प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान का मुआवजा देने की मांग की.
इस मौके पर पच्छाद कांग्रेस अध्यक्ष बेलीराम शर्मा, कांग्रेस नेता संजीव शर्मा, परीक्षा चौहान, राजकुमार ठाकुर, पूर्ण सिंह, राजेन्द्र ठाकुर, दिनेश आर्य, अजय चौहान, सुधीर ठाकुर, जीवन सिंह तोमर व यशवंत सिंह चौहान भी उपस्थित रहे.
ये भी पढ़े: मोदी के मन बसता है हिमाचल का स्वाद, छात्रा से बात कर याद आई मंडी की सेपू बड़ी