ETV Bharat / state

पांवटा साहिबः ब्लॉक कांग्रेस ने ऊर्जा मंत्री पर साधा निशाना, लगाया ये गंभीर आरोप - हिमाचल टॉप न्यूज

पूर्व कांग्रेस विधायक चौधरी किरनेश जंग ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि पांवटा साहिब नगर परिषद प्रदेश के इतिहास में पहली ऐसी नगर परिषद है, जिसके अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते इस्तीफे देने पड़े थे. पूरे पांच साल पांवटा नगर परिषद भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरी रही लेकिन किसी मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस दौरान मंडल अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा के भ्रष्टाचार से सारा शहर वाकिफ है और भ्रष्टाचारियों को जनता माफ नहीं करेगी.

Congress block president
किरनेश जंग और मंडल अध्यक्ष अश्वनी शर्मा
author img

By

Published : Jan 7, 2021, 7:36 PM IST

पांवटा साहिबः किरनेश जंग और मंडल अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने कहा कि नगर परिषद के उपाध्यक्ष और अध्यक्ष पति के भ्रष्टाचार के वीडियो भी वायरल हुए थे. अब पांवटा कांग्रेस ने सवाल उठाए की एसी नगर परिषद के लिए ऊर्जा मंत्री और उनके नुमाइंदे किस मुंह से वोट मांग रहे हैं. कांग्रेस मंडल अध्यक्ष और पूर्व विधायक ने पत्रकार वार्ता में स्पष्ट किया कि उनकी नगर परिषद बनने पर भ्रष्टाचार के हर मामले पर एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी.

'भाजपा ने गुरु की नगरी को किया कलंकित'

चौधरी किरनेश जंग और मंडल अध्यक्ष ने नगर परिषद के भ्रष्टाचार का ब्यौरा पत्रकारों के समक्ष रखा. कई मामलों के सबूत भी सौंपे. पूर्व विधायक ने आरोप लगाए कि भाजपा समर्थित नगर परिषद के दोनों कार्यकाल में नगर परिषद में सिर्फ भ्रष्टाचार हुआ है. पिछली नगर परिषद ने तो भ्रष्टाचार की सभी सीमाएं लांघ दी दी थी. नगर परिषद के उपाध्यक्ष और अध्यक्ष के पति के भ्रष्टाचार की गवाही देता वीडियो भी वायरल हुआ था. किरनेश जंग ने कहा कि भाजपा ने गुरु की नगरी को कलंकित किया है. पांवटा नगर परिषद प्रदेश की पहली नगर परिषद है जिसके अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते इस्तीफे दिए थे. उन्होंने खेद जताया कि भ्रष्ट प्रदेश सरकार ने भ्रष्टाचार के तमाम सबूतों के बावजूद भी इन मामलों में कोई कार्रवाई नहीं की.

वीडियो.

किरनेश जंग ने दिखाए भ्रष्टाचार के सुबूत

किरनेश जंग ने पत्रकार वार्ता के दौरान भ्रष्टाचार के सुबूत दिखाते हुए कहा कि इस बार लोगों ने मन बनाया है कि भ्रष्ट भाजपा को नगर परिषद से उखाड़ देंगे और कांग्रेस समर्थित नगर परिषद बनेगी. पूर्व विधायक ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस समर्थित नगर परिषद बनते ही भ्रष्टाचार की पुरानी फाइलें खोली जाएंगी और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ मामले दर्ज करवाए जाएंगे.

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी पर जमकर हमला बोला

इस दौरान मंडल अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने ऊर्जा मंत्री पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा के भ्रष्टाचार से सारा शहर वाकिफ है. फिर किस मुंह से ऊर्जा मंत्री लोगों के वोट मांग रहे हैं. मंडल अध्यक्ष ने बताया कि पांवटा साहिब की जनता भाजपा के भ्रष्ट प्रशासन से तंग आ चुकी है और अब कांग्रेस समर्थित स्वच्छ और ईमानदार छवि की नगर परिषद बनाने का निश्चय कर चुकी है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल सीमा के आसन बैराज में बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट

पांवटा साहिबः किरनेश जंग और मंडल अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने कहा कि नगर परिषद के उपाध्यक्ष और अध्यक्ष पति के भ्रष्टाचार के वीडियो भी वायरल हुए थे. अब पांवटा कांग्रेस ने सवाल उठाए की एसी नगर परिषद के लिए ऊर्जा मंत्री और उनके नुमाइंदे किस मुंह से वोट मांग रहे हैं. कांग्रेस मंडल अध्यक्ष और पूर्व विधायक ने पत्रकार वार्ता में स्पष्ट किया कि उनकी नगर परिषद बनने पर भ्रष्टाचार के हर मामले पर एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी.

'भाजपा ने गुरु की नगरी को किया कलंकित'

चौधरी किरनेश जंग और मंडल अध्यक्ष ने नगर परिषद के भ्रष्टाचार का ब्यौरा पत्रकारों के समक्ष रखा. कई मामलों के सबूत भी सौंपे. पूर्व विधायक ने आरोप लगाए कि भाजपा समर्थित नगर परिषद के दोनों कार्यकाल में नगर परिषद में सिर्फ भ्रष्टाचार हुआ है. पिछली नगर परिषद ने तो भ्रष्टाचार की सभी सीमाएं लांघ दी दी थी. नगर परिषद के उपाध्यक्ष और अध्यक्ष के पति के भ्रष्टाचार की गवाही देता वीडियो भी वायरल हुआ था. किरनेश जंग ने कहा कि भाजपा ने गुरु की नगरी को कलंकित किया है. पांवटा नगर परिषद प्रदेश की पहली नगर परिषद है जिसके अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते इस्तीफे दिए थे. उन्होंने खेद जताया कि भ्रष्ट प्रदेश सरकार ने भ्रष्टाचार के तमाम सबूतों के बावजूद भी इन मामलों में कोई कार्रवाई नहीं की.

वीडियो.

किरनेश जंग ने दिखाए भ्रष्टाचार के सुबूत

किरनेश जंग ने पत्रकार वार्ता के दौरान भ्रष्टाचार के सुबूत दिखाते हुए कहा कि इस बार लोगों ने मन बनाया है कि भ्रष्ट भाजपा को नगर परिषद से उखाड़ देंगे और कांग्रेस समर्थित नगर परिषद बनेगी. पूर्व विधायक ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस समर्थित नगर परिषद बनते ही भ्रष्टाचार की पुरानी फाइलें खोली जाएंगी और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ मामले दर्ज करवाए जाएंगे.

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी पर जमकर हमला बोला

इस दौरान मंडल अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने ऊर्जा मंत्री पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा के भ्रष्टाचार से सारा शहर वाकिफ है. फिर किस मुंह से ऊर्जा मंत्री लोगों के वोट मांग रहे हैं. मंडल अध्यक्ष ने बताया कि पांवटा साहिब की जनता भाजपा के भ्रष्ट प्रशासन से तंग आ चुकी है और अब कांग्रेस समर्थित स्वच्छ और ईमानदार छवि की नगर परिषद बनाने का निश्चय कर चुकी है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल सीमा के आसन बैराज में बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.