पांवटा साहिब: प्रदेश के निचले क्षेत्रों में भारी बारिश और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज हुई है. वहीं, जिला सिरमौर में लोग ठंड के प्रकोप से बचने के लिए लोग गर्म कपड़े और अंगीठी का सहारा ले रहे हैं.
बता दें कि तीन दिनों से लगातार खराब चल रहे मौसम के कारण किसी के चहरें पर खुशी दिखाई दे रही है, तो कहीं पर चिंता के बादल. प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में खराब मौसम ने बूढ़ी दिवाली का आयोजन फीका कर दिया है. ग्रामीणों का यह भी कहना है प्रदेश में इस बार ठंड ने देरी से दस्तक दी है.
ये भी पढ़ें: औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में टैक्स चोरी के पकड़े 627 मामले, लगाया 2.48 करोड़ का जुर्माना