ETV Bharat / state

CM जयराम किसानों-बागवानों को देंगे करीब 192 करोड़ रुपए की सौगात: बलदेव सिंह भंडारी

author img

By

Published : Aug 17, 2020, 9:08 AM IST

सीएम जयराम 20 अगस्त को किसानों के लिए कई विकास कार्यों के शिलान्यास करेंगे. ये जानकारी प्रदेश कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव सिंह भंडारी ने नाहन में पत्रकारों को दी.

Baldev Singh Bhandari
बलदेव सिंह भंडारी

नाहन: हिमाचल प्रदेश कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव सिंह भंडारी ने नाहन में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि 20 अगस्त को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रदेश के किसानों व बागवानों की सुविधा के लिए करीब 192 करोड़ रुपए की सौगात देंगे. मुख्यमंत्री इस दिन शिमला के ढली से एक साथ 22 मंडियों व कोल्ड स्टोर इत्यादि विकास कार्यों के शिलान्यास करेंगे.

पत्रकारों को जानकारी देते हुए बलदेव सिंह भंडारी ने बताया कि कृषि विपणन बोर्ड ने 192 करोड़ रुपए के विकास कार्य करवाए जाने है, जिसमें विशेषकर रोहडू के मेंहदली मंडी में 20 करोड़ रुपए की लागत से नई मंडी बनाने जा रहे हैं. इसी तरह कुल्लू बंदरोल में 10 करोड़ रुपए से पुरानी मंडी का विस्तार किया जाना है. शिमला व नारकंडा के बीच शिलारू जहां सेब का उत्पादन काफी होता है, वहां पर भी 20 करोड़ से एक नई मंडी का निर्माण किया जाएगा.

वीडियो

इसी तरह परवाणु में भी 25 करोड़ रुपए से एक आधुनिक मंडी बनाने जा रहे हैं. भंडारी ने इस दौरान सभी 22 शिलान्यास की विस्तार से जानकारी दी, जिसमें मंडियों का निर्माण, विस्तारीकरण व कोल्ड स्टोर आदि के काम शामिल है. कृषि विपणन बोर्ड द्वारा प्रस्तावित इन विकास कार्यों में शिमला जिला में 5, कुल्लू में 7, सोलन में 4, कांगड़ा में 2 सहित कुल 7 एपीएमसी में ये 22 काम करवाए जाने हैं.

बलदेव सिंह भंडारी ने बताया कि इन सब में जो सबसे बड़ा काम पराला मंडी का होने जा रहा है, जहां पर सेब सबसे ज्यादा आता है. वहां पर एक कोल्ड स्टोर बनाने जा रहे हैं. यहां किसानों के लिए 5 हजार मीट्रिक टन सेब स्टोरेज की सुविधा मिलेगी.

भंडारी ने कहा कि इन सभी कार्यों के पूरा होने के बाद प्रदेश के किसानों और बागवानों को बहुत लाभ मिलेगा. उन्होंने बताया कि ढली के शिमला से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एक साथ इन 22 योजनाओं के शिलान्यास करेंगे.

बलदेव सिंह भंडारी ने यह भी कहा कि हिमाचल प्रदेश बागवानी व सब्जी उत्पादक राज्य के रूप में उभरा है, लेकिन अभी भी मंडियों व कोल्ड स्टोर आदि की कमी से किसान-बागवान जूझ रहे हैं. इन्हीं समस्याओं के निपटारे को लेकर प्रदेश कृषि विपणन बोर्ड संबंधित 22 विकास कार्यों को जल्द ही पूरा कर किसानों व बागवानों को बड़ा लाभ पहुंचाने की दिशा में काम करेगा.

ये भी पढ़ें: बिंदल ने पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि, कोरोना प्रभावितों को भेजी 200 राशन किट

नाहन: हिमाचल प्रदेश कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव सिंह भंडारी ने नाहन में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि 20 अगस्त को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रदेश के किसानों व बागवानों की सुविधा के लिए करीब 192 करोड़ रुपए की सौगात देंगे. मुख्यमंत्री इस दिन शिमला के ढली से एक साथ 22 मंडियों व कोल्ड स्टोर इत्यादि विकास कार्यों के शिलान्यास करेंगे.

पत्रकारों को जानकारी देते हुए बलदेव सिंह भंडारी ने बताया कि कृषि विपणन बोर्ड ने 192 करोड़ रुपए के विकास कार्य करवाए जाने है, जिसमें विशेषकर रोहडू के मेंहदली मंडी में 20 करोड़ रुपए की लागत से नई मंडी बनाने जा रहे हैं. इसी तरह कुल्लू बंदरोल में 10 करोड़ रुपए से पुरानी मंडी का विस्तार किया जाना है. शिमला व नारकंडा के बीच शिलारू जहां सेब का उत्पादन काफी होता है, वहां पर भी 20 करोड़ से एक नई मंडी का निर्माण किया जाएगा.

वीडियो

इसी तरह परवाणु में भी 25 करोड़ रुपए से एक आधुनिक मंडी बनाने जा रहे हैं. भंडारी ने इस दौरान सभी 22 शिलान्यास की विस्तार से जानकारी दी, जिसमें मंडियों का निर्माण, विस्तारीकरण व कोल्ड स्टोर आदि के काम शामिल है. कृषि विपणन बोर्ड द्वारा प्रस्तावित इन विकास कार्यों में शिमला जिला में 5, कुल्लू में 7, सोलन में 4, कांगड़ा में 2 सहित कुल 7 एपीएमसी में ये 22 काम करवाए जाने हैं.

बलदेव सिंह भंडारी ने बताया कि इन सब में जो सबसे बड़ा काम पराला मंडी का होने जा रहा है, जहां पर सेब सबसे ज्यादा आता है. वहां पर एक कोल्ड स्टोर बनाने जा रहे हैं. यहां किसानों के लिए 5 हजार मीट्रिक टन सेब स्टोरेज की सुविधा मिलेगी.

भंडारी ने कहा कि इन सभी कार्यों के पूरा होने के बाद प्रदेश के किसानों और बागवानों को बहुत लाभ मिलेगा. उन्होंने बताया कि ढली के शिमला से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एक साथ इन 22 योजनाओं के शिलान्यास करेंगे.

बलदेव सिंह भंडारी ने यह भी कहा कि हिमाचल प्रदेश बागवानी व सब्जी उत्पादक राज्य के रूप में उभरा है, लेकिन अभी भी मंडियों व कोल्ड स्टोर आदि की कमी से किसान-बागवान जूझ रहे हैं. इन्हीं समस्याओं के निपटारे को लेकर प्रदेश कृषि विपणन बोर्ड संबंधित 22 विकास कार्यों को जल्द ही पूरा कर किसानों व बागवानों को बड़ा लाभ पहुंचाने की दिशा में काम करेगा.

ये भी पढ़ें: बिंदल ने पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि, कोरोना प्रभावितों को भेजी 200 राशन किट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.