ETV Bharat / state

श्यामपुर में दो गुटों में खूनी झड़प, आधा दर्जन लोग घायल

श्यामपुर गांव में शुक्रवार सुबह जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में मारपीट हो गई. जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए पांवटा सिविल अस्पताल ले जाया गया. पुलिस दोनों ओर से मिली शिकायतों पर मामला दर्ज कर रही है. मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

Clashes in Shyampur village
श्यामपुर में दो गुटों में झड़प
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 7:20 PM IST

पांवटा साहिब: उपमंडल पांवटा साहिब के अंतर्गत सिंगपुरा चौकी के श्यामपुर गांव में शुक्रवार सुबह जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में कहासुनी हो गई. कहासुनी के दौरान दोनों गुटों में मारपीट शुरू हो गई, जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. वहीं, सूचना मिलने पर सिंगपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को पांवटा सिविल अस्पताल पहुंचाया गया.

जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब के सिंगपुरा चौकी की टीम को दो गुटों में जमीनी विवाद को लेकर खूनी झड़प की सूचना मिली. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं, तब तक मारपीट के दौरान दोनों गुटों के कई लोग घायल हो गए थे. बहरहाल, घायलों का उपचार पांवटा सिविल अस्पताल में किया जा रहा है.

पांवटा सिविल अस्पताल में तैनात एसएमओ डॉक्टर संजीव सहगल ने कहा कि आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को घायल हालत में पांवटा सिविल अस्पताल लाया गया था, जिनका उपचार किया जा रहा है. फिलहाल सभी घायल खतरे से बाहर हैं.

वीडियो

वहीं, इस बारे में अतिरिक्त चौकी प्रभारी ओम प्रकाश ने कहा कि पहले भी दोनों पक्षों को झगड़ा न करने के लिए समझाया गया था. साथ ही राजस्व विभाग से डिमार्केशन के लिए भी बोला गया था. वहीं, आज इन लोगों में खेत की मेढ़ को लेकर झगड़ा हो गया. देखते ही देखते दोनों गुटों में मारपीट हो गई. मारपीट में एक पक्ष के ज्यादा लोगो चोटिल हुए हैं. पुलिस दोनों ओर से मिली शिकायतों पर मामला दर्ज कर रही है. फिलहाल इस मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि, चीन के सामान का बहिष्कार करने की उठाई मांग

ये भी पढ़ें: पांवटा साहिब में 2 कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, प्रशासन ने लोगों से की ये अपील

पांवटा साहिब: उपमंडल पांवटा साहिब के अंतर्गत सिंगपुरा चौकी के श्यामपुर गांव में शुक्रवार सुबह जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में कहासुनी हो गई. कहासुनी के दौरान दोनों गुटों में मारपीट शुरू हो गई, जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. वहीं, सूचना मिलने पर सिंगपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को पांवटा सिविल अस्पताल पहुंचाया गया.

जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब के सिंगपुरा चौकी की टीम को दो गुटों में जमीनी विवाद को लेकर खूनी झड़प की सूचना मिली. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं, तब तक मारपीट के दौरान दोनों गुटों के कई लोग घायल हो गए थे. बहरहाल, घायलों का उपचार पांवटा सिविल अस्पताल में किया जा रहा है.

पांवटा सिविल अस्पताल में तैनात एसएमओ डॉक्टर संजीव सहगल ने कहा कि आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को घायल हालत में पांवटा सिविल अस्पताल लाया गया था, जिनका उपचार किया जा रहा है. फिलहाल सभी घायल खतरे से बाहर हैं.

वीडियो

वहीं, इस बारे में अतिरिक्त चौकी प्रभारी ओम प्रकाश ने कहा कि पहले भी दोनों पक्षों को झगड़ा न करने के लिए समझाया गया था. साथ ही राजस्व विभाग से डिमार्केशन के लिए भी बोला गया था. वहीं, आज इन लोगों में खेत की मेढ़ को लेकर झगड़ा हो गया. देखते ही देखते दोनों गुटों में मारपीट हो गई. मारपीट में एक पक्ष के ज्यादा लोगो चोटिल हुए हैं. पुलिस दोनों ओर से मिली शिकायतों पर मामला दर्ज कर रही है. फिलहाल इस मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि, चीन के सामान का बहिष्कार करने की उठाई मांग

ये भी पढ़ें: पांवटा साहिब में 2 कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, प्रशासन ने लोगों से की ये अपील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.