पांवटा साहिब: प्रदेश में बर्फबारी के कारण कई इलाकों में तापमान शून्य से भी नीचे लुढ़क गया है, लेकिन राजनीति का तापमान चरम पर है. जिला सिरमौर के शिलाई में सीटू के बैनर तले लोग बर्फबारी के दौरान ही केंद्र सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे और जमकर नारेबाजी की.
कड़ाके की ठंड में बर्फबारी के बीच सीटू कार्यकर्ता केंद्र सरकार को किसान और मजदूर विरोधी नीतियों से बाज आने की नसीहत दी. सीटू कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर श्रम कानूनों के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप भी लगाया .
सीटू कार्यकर्ताओं का कहना है कि केंद्र और राज्य सरकार मजदूरों और किसानों को आत्महत्या करने पर मजबूर कर रही हैं. केंद्र और राज्य सरकार की मजदूर और किसान विरोधी नीतियों के चलते गरीब लोग और गरीब होते जा रहे हैं. साथ ही उनका जीवन यापन दिन प्रतिदिन कठिन होता जा रहा है.
सीटू कार्यकर्ताओं ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार के श्रमिक विरोधी कानूनों को तुरंत निरस्त नहीं करने पर सीटू देशव्यापी आंदोलन शुरू करेगी. उन्होंने कहा कि जब तक सरकार मजदूरों और किसानों को राहत नहीं देती और उनके हित में कानून नहीं बनाती, तब तक ये आंदोलन जारी रहेगा.
बागवान सदक निर्माण यूनिट सीटू शिलाई के सचिव लाल सिंह ने कहा कि कड़ाके की इस ठंड में लोगों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि एसडीएम शिलाई को मांगो को लेकर ज्ञापन सौंप दिया गया है.
वहीं, एसडीएम शिलाई योगेश सिंह ने कहा कि आज बागवान सदक निर्माण यूनिट सीटू शिलाई ने एक ज्ञापन दिया है. उनकी मांगों को सरकार तक पहुंचाया जाएगा. एसडीएम ने कहा कि उनके पास पहुंचे युवाओं को आश्वासन दिया है कि उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई की मांग की जाएगी.
ये भी पढ़ें: बागवानों को सता रहा था फसलें खराब होने का डर, बारिश से किसानों को मिली राहत