ETV Bharat / state

शिलाई में बर्फबारी के बीच सीटू कार्यकर्ताओं का धरना, सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

प्रदेश में बर्फबारी के कारण कई इलाकों में तापमान  शून्य से भी नीचे लुढ़क गया है, लेकिन राजनीति का तापमान चरम पर है. जिला सिरमौर के शिलाई में सीटू के बैनर तले लोग बर्फबारी के दौरान ही केंद्र सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे और जमकर नारेबाजी की.

citu workers protest in Shillai
सीटू धरना शिलाई
author img

By

Published : Jan 8, 2020, 4:59 PM IST

Updated : Jan 8, 2020, 5:16 PM IST

पांवटा साहिब: प्रदेश में बर्फबारी के कारण कई इलाकों में तापमान शून्य से भी नीचे लुढ़क गया है, लेकिन राजनीति का तापमान चरम पर है. जिला सिरमौर के शिलाई में सीटू के बैनर तले लोग बर्फबारी के दौरान ही केंद्र सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे और जमकर नारेबाजी की.

कड़ाके की ठंड में बर्फबारी के बीच सीटू कार्यकर्ता केंद्र सरकार को किसान और मजदूर विरोधी नीतियों से बाज आने की नसीहत दी. सीटू कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर श्रम कानूनों के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप भी लगाया .

सीटू कार्यकर्ताओं का कहना है कि केंद्र और राज्य सरकार मजदूरों और किसानों को आत्महत्या करने पर मजबूर कर रही हैं. केंद्र और राज्य सरकार की मजदूर और किसान विरोधी नीतियों के चलते गरीब लोग और गरीब होते जा रहे हैं. साथ ही उनका जीवन यापन दिन प्रतिदिन कठिन होता जा रहा है.

सीटू कार्यकर्ताओं ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार के श्रमिक विरोधी कानूनों को तुरंत निरस्त नहीं करने पर सीटू देशव्यापी आंदोलन शुरू करेगी. उन्होंने कहा कि जब तक सरकार मजदूरों और किसानों को राहत नहीं देती और उनके हित में कानून नहीं बनाती, तब तक ये आंदोलन जारी रहेगा.

बागवान सदक निर्माण यूनिट सीटू शिलाई के सचिव लाल सिंह ने कहा कि कड़ाके की इस ठंड में लोगों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि एसडीएम शिलाई को मांगो को लेकर ज्ञापन सौंप दिया गया है.

वहीं, एसडीएम शिलाई योगेश सिंह ने कहा कि आज बागवान सदक निर्माण यूनिट सीटू शिलाई ने एक ज्ञापन दिया है. उनकी मांगों को सरकार तक पहुंचाया जाएगा. एसडीएम ने कहा कि उनके पास पहुंचे युवाओं को आश्वासन दिया है कि उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई की मांग की जाएगी.

वीडियो रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: बागवानों को सता रहा था फसलें खराब होने का डर, बारिश से किसानों को मिली राहत

पांवटा साहिब: प्रदेश में बर्फबारी के कारण कई इलाकों में तापमान शून्य से भी नीचे लुढ़क गया है, लेकिन राजनीति का तापमान चरम पर है. जिला सिरमौर के शिलाई में सीटू के बैनर तले लोग बर्फबारी के दौरान ही केंद्र सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे और जमकर नारेबाजी की.

कड़ाके की ठंड में बर्फबारी के बीच सीटू कार्यकर्ता केंद्र सरकार को किसान और मजदूर विरोधी नीतियों से बाज आने की नसीहत दी. सीटू कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर श्रम कानूनों के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप भी लगाया .

सीटू कार्यकर्ताओं का कहना है कि केंद्र और राज्य सरकार मजदूरों और किसानों को आत्महत्या करने पर मजबूर कर रही हैं. केंद्र और राज्य सरकार की मजदूर और किसान विरोधी नीतियों के चलते गरीब लोग और गरीब होते जा रहे हैं. साथ ही उनका जीवन यापन दिन प्रतिदिन कठिन होता जा रहा है.

सीटू कार्यकर्ताओं ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार के श्रमिक विरोधी कानूनों को तुरंत निरस्त नहीं करने पर सीटू देशव्यापी आंदोलन शुरू करेगी. उन्होंने कहा कि जब तक सरकार मजदूरों और किसानों को राहत नहीं देती और उनके हित में कानून नहीं बनाती, तब तक ये आंदोलन जारी रहेगा.

बागवान सदक निर्माण यूनिट सीटू शिलाई के सचिव लाल सिंह ने कहा कि कड़ाके की इस ठंड में लोगों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि एसडीएम शिलाई को मांगो को लेकर ज्ञापन सौंप दिया गया है.

वहीं, एसडीएम शिलाई योगेश सिंह ने कहा कि आज बागवान सदक निर्माण यूनिट सीटू शिलाई ने एक ज्ञापन दिया है. उनकी मांगों को सरकार तक पहुंचाया जाएगा. एसडीएम ने कहा कि उनके पास पहुंचे युवाओं को आश्वासन दिया है कि उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई की मांग की जाएगी.

वीडियो रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: बागवानों को सता रहा था फसलें खराब होने का डर, बारिश से किसानों को मिली राहत

Intro:सरकार के खिलाफ कड़ाके की ठंड में बुधवार को लोगों ने की नारेबाजी जल्द अगर उनकी मांगों पर अमल नहीं किया गया तो मजदूर और आंदोलन करेंगे एसडीएम को दिया ज्ञापन सरकार से मांगे पूरी करने का पूरी करने की गुहारBody:एंकर - राजनीतिज्ञों पर राजनीति का खुमार किस कदर हावी होता है शिलाई क्षेत्र में इसका नजारा देखने को मिला यहां लोग ऐसे समय पर केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी कर रहे थे जब आसमान से बर्फबारी हो रही थी और तापमान लगभग जीरो डिग्री था। शिलाई में वामपंथी दलों के कार्यकर्ता सीटू के बैनर तले सरकार की खिलाफत को सड़कों पर उतरे थे।
वीओ- आसमान से बर्फ बरस रही है हवाओं का तापमान सुनने के आस-पास हो चला है लेकिन शून्य डिग्री तापमान में भी राजनीति का तापमान चरम पर है। यह नजारे शिलाई मुख्य बाजार के हैं। यहां सीटू के बैनर तले लोग केंद्र सरकार की खिलाफत को सड़कों पर उतरे हैं। कड़ाके की ठंड में बर्फबारी के बीच सीटू के यह कार्यकर्ता केंद्र सरकार को किसान और मजदूर विरोधी नीतियों से बाज आने की नसीहत दे रहे हैं और श्रम कानूनों के साथ छेड़छाड़ का विरोध कर रहे हैं। सीटू के कार्यकर्ताओं का कहना है कि केंद्र और राज्य सरकार मजदूरों और किसानों को आत्महत्या करने पर मजबूर कर रहे हैं।केंद्र और राज्य सरकार की मजदूर और किसान नीतियों के चलते गरीब लोग और गरीब होते जा रहे हैं और उनका जीवन यापन दिन प्रतिदिन कठिन होता जा रहा है। सीटू के कार्यकर्ताओं ने सरकार को चेतावनी देते हुए स्पष्ट किया कि यदि सरकार श्रमिक विरोधी कानूनों को तुरंत निरस्त नहीं करेगी तो सीटू देशव्यापी आंदोलन शुरू करें और आंदोलन तब तक चलेगा जब तक सरकार मजदूरों और किसानों को राहत नहीं देती उनके हित में कानून नहीं बनाती।
बाइट - अरुण चौहान प्रधान बागवान सदक निर्माण यूनिट सीटू सिलाई

लाल सिंह सेक्ट्री बागवान सदक निर्माण यूनिट सीटू सिलाई ने बताया कि आज सभी लोगों ने मिलकर जोरदार कड़ाके की ठंड में नारेबाजी की सभी के हौसले बुलंद है और एसडीएम को ज्ञापन दिया कि उनकी जो मांगे हैं वह सरकार तक पहुंचाई जाए और उस पर जल्द अमल किया जाएConclusion:एसडीएम सिलाई योगेश सिंह ने बताया कि आज
बागवान सदक निर्माण यूनिट सीटू शिलाई ने एक ज्ञापन दिया है उनकी मांगों को सरकार तक पहुंचाया जाएगा और उनके पास पहुंचे युवाओं को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर जल्द कार्यवाही की मांग भी की जाएगी
Last Updated : Jan 8, 2020, 5:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.