पांवटा साहिब: बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए पांवटा पुलिस प्रशासन ने अब नया प्लान तैयार किया गया है. यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए अवैध जगह पर पार्किंग करने वालों के चालान काटे जाएंगे.
कुछ दिनों से लगातार पांवटा साहिब में जाम लगने की खबरें मिल रही थी. लोगों को लंबे समय तक सड़कों पर खड़ा रहना पड़ता था, लेकिन अब पांवटा पुलिस प्रशासन सख्त कार्यवाही करते हुए नजर आ रहा है.
बता दें कि पांवटा विश्राम गृह से लेकर गुरुद्वारा तक सबसे ज्यादा जाम की समस्या सामने आती थी. डीएसपी ने सख्त आदेश जारी करते हुए कहा कि पुलिस कर्मी वहां पर तैनात किए जाएंगे और अवैध रूप से खड़े वाहनों का चालान काटेंगे.
डीएसपी सोमदत्त ने बताया कि पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह से लेकर गुरुद्वारा तक जाम की समस्या सामने आती थी. लोग बाजार और कोर्ट कचहरी के कार्य के लिए हर रोज यहां पर आते जाते रहते हैं और अपने वाहन सड़कों पर खड़े करके चले जाते थे.
इसकी वजह से हर रोज जाम लगता था. सोमदत्त ने कहा कि अब यहां पर तीन कर्मी तैनात कर दिए गए हैं ताकि जाम की समस्या ना बने. इसके अलावा उन्होंने बताया कि जो अवैध पार्किंग में अपने वाहन खड़े करेंगे उनके चालान भी काटे जाएंगे.
ये भी पढे़ं: मुख्यमंत्री मधु विकास योजना के तहत धौलाकुआं में पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित