शिलाई/सिरमौर: उपमंडल शिलाई की ग्राम पंचायत बालीकोटी के मोहराड़ गांव में एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दुर्घटना में एक की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए.
शनिवार को मोहराड़ गांव से लगभग दो किलो मीटर दूर खराडी केंची पर गाड़ी नंबर एचपी 17 बी 2757 अचानक अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. ग्रामीणों ने दुर्घटनाग्रस्त हुई गाड़ी से घायलों को बाहर निकाला और शिलाई अस्पताल पहुंचाया.
शिलाई से प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को पांवटा साहिब अस्पताल भेजा. अस्पताल में डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल हुए मनोज नेगी को को मृत घोषित कर दिया. अन्य घायलों में अजय नेगी को चंडीगढ़ व कुंदन नेगी को नाहन रेफर किया गया है. दोनों घायलों की हालात नाजुक बनी हुई है.
जानकारी के अनुसार मौहराड़ निवासी मनोज (19), अजय (29), कुंदन (45) गांव से घूमने शिलाई की तरफ गाड़ी में निकले थे. तीखे मोड पर पहुंचते ही गाड़ीगहरी खाई में जा गिरी और यह हादसा पेश आया.
बता दें कि सुईनल-मोहराड लिंक मार्ग काफी संकरा है. ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन से सड़क को चौड़ा करने के लिए गुहार लगाई थी, लेकिन प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की.
शिलाई अस्पताल प्रभारी डॉक्टर कार्तिक ने जानकारी देते हुए बताया कि तीनों घायलों को गहरी चोटें आई थी. प्राथमिक उपचार के बाद पांवटा अस्पताल भेजा गया. सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में डॉक्टर पियूष तिवारी ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले मनोज की मौत हो चुकी थी, जबकी अन्य घायलों में अजय को चंडीगढ़ व कुंदन को नाहन रेफर किया गया है. दोनों की हालात नाजुक बनी हुई है. मनोज के शव का पोस्टमाटम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.
दूसरी ओर तहसीलदार शिलाई निशा आजाद ने फौरी राहत के रूप में घायल को तीन हजार और मृतक को पांच हजार की राशि दी गई है. शिलाई थाना प्रभारी मस्त राम ने बताया कि पुलिस मे मामला दर्ज किया गया है. दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है.
पढ़ें: कालाअंब-पांवटा साहिब NH पर RTO की दबिश, 12 वाहनों के काटा 98,000 का चालान