नाहन: सिरमौर जिला में गुरुवार शाम एक निजी बस खाई में गिर गई. इस हादसे में बस चालक की मौके पर मौत हो गई, जबकि बस में सवार 2 अन्य लोग घायल हो गए हैं.
हादसा विकास खंड नाहन के तहत धारटीधार क्षेत्र में थाना कसोगा के समीप पेश आया. यहां एक निजी बस जमदग्नि कोच गहरी खाई में लुढ़क गई. हादसे में चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला सहित दो व्यक्ति घायल हो गए.
यह बस नाहन से भरोग बनेड़ी के लिए रवाना हुई थी. हादसे के समय बस में चालक सहित कुल 3 लोग ही सवार थे. शुरुआती जांच में मिल रही जानकारी के अनुसार घटनास्थल वाली जगह पर पहले भूस्खलन हो चुका था, जिसके चलते काफी कीचड़ बना हुआ था.
लिहाजा जैसे ही बस यहां से गुजरी तो स्किड होकर तकरीबन 200 मीटर नीचे खाई में लुढ़क गई. हादसे के तुरंत आसपास के लोगों ने रेस्क्यू शुरू किया और निजी वाहनों की मदद से घायल को नाहन मेडिकल कॉलेज भेजा गया.
वहीं, श्री रेणुका जी व नाहन से पुलिस दल मौके पर पहुंचा. वहीं, श्री रेणुका जी व नाहन से पुलिस दल मौके पर पहुंचा. जिला की एएसपी बबीता राणा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि बस हादसे के वक्त बस में चालक के अलावा 2 यात्री सवार थे.
हादसे में चालक दर्शन सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि घायलों में रिखी राम व रक्षा देवी शामिल है, जिनका मेडिकल कॉलेज नाहन में उपचार चल रहा है. एएसपी ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें :गुड गवर्नेंस इंडेक्स में बिलासपुर अव्वल, सीएम ने टॉप-3 जिलों को किया सम्मानित