पांवटा साहिब: सैनवाला के पास एक बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से सीधी खेतों में जा पहुंची. इस हादसे के पीछे तकनीकी खामी बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि बस ड्राइवर की समझदारी से एक बड़ा हादसा होने से टल गया. इस हादसे में किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं पहुंची है.
पट्टा टूटने से बस हुई अनियंत्रित
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार पांवटा साहिब से नाहन-कालाअंब जा रही एक निजी बस अचानक सैनवाला के पास पट्टा टूटने से अनियंत्रित हो गई. बताया जा रहा है कि बस की रफ्तार तेज नहीं थी, अन्यथा कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है, लेकिन चालक ने समझदारी दिखाते हुए बस को खेतों की तरफ मोड़ दिया और बस पलटने से बच गई. बस खेत में जाकर रूक गई.
सभी यात्री सुरक्षित
गनीमत रही की इस हादसे में सभी सवारियां सुरक्षित हैं, किसी को भी चोट नहीं आई है. बस ड्राइवर ने बताया कि बस का मेन पट्टा टूटने से स्टीयरिंग फ्री हो गया था, जिसके चलते बस अनियंत्रित हो गई. हालांकि समय रहते बस को खेत की तरफ चालक ने मोड़ दिया और बस खेत के किनारे पर जाकर रुक गई और पलटने से बच गई. उन्होंने बताया कि बस में सभी सवारियां सुरक्षित हैं. सवारियों को दूसरी बस से उनके गंतव्य की ओर भेज दिया गया है.
पढ़ें: 1950 में मंडी को बनाया गया था नगर पालिका, स्वामी कृष्णनंद पहली बार चुनाव जीतकर बने थे अध्यक्ष