नाहनः मुख्य सचेतक व जनमंच कार्यक्रम के समन्वयक नरेंद्र बरागटा ने सिरमौर जिला में जनमंच को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक के बाद प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने विपक्ष को लताड़ लगाई. वहीं, जनमंच कार्यक्रम की जमकर सराहना की.
अब तक आयोजित हुए 9 जनमंच कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक में नरेंद्र बरागटा ने बेहतरीन कार्य करने के लिए सिरमौर के अधिकारियों की पीठ भी थपथपाई. मुख्य सचेतक एवं जनमंच के समन्वयक नरेंद्र बरागटा गुरुवार को नाहन में जिला स्तरीय जनमंच कार्यक्रम की समीक्षा बैठक के लिए पहुंचे थे.
बरागटा ने विपक्ष द्वारा जनमंच पर किए जा रहे कटाक्ष पर बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने जो यह कार्यक्रम शुरू किया है, उससे विपक्ष को तकलीफ है, क्योंकि लोगों की तकलीफ खत्म करने का प्रयास यह कार्यक्रम कर रहा है. लिहाजा विपक्ष को लगता है कि यदि ऐसे ही लोगों की तकलीफ दूर होती रही, तो उनका क्या होगा.
ऐसे में विपक्ष को अपने भविष्य की चिंता है. इसलिए विपक्ष जनमंच को लेकर तरह-तरह की आलोचनाएं करता है. बरागटा ने विपक्ष से अपील की है कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर वह भी जनमंच में समस्याएं लाएं, क्योंकि हर एक हिमाचली इसमें समस्याएं ला सकता है.
सिरमौर प्रशासन सहित अधिकारियों की पीठ थपथपाते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें प्रसन्नता है कि 9 में से 8 जनमचों के दौरान जो शिकायतें आई थी, उन्हें लगभग पूरा कर लिया गया है. साथ ही जो डिमांडस आई थी, वह भी 80 से 90% पूरी कर ली गई हैं.