पांवटा साहिब: कोरोना वायरस के चलते हिमाचल में कर्फ्यू लगा है. इस दौरान लोगों को बिना वजह घरों से निकलने पर पाबंदी है. इस बार चैत्र नवरात्र में भी कर्फ्यू के चलते मंदिर के कपाट बंद हैं. महाअष्टमी के दिन मंदिर के कपाट बंद होने से श्रद्धालु माता के दर्शन नहीं कर पाए.
गुरुवार को पांवटा पहुंचे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. बिंदल ने कहा कि महाअष्टमी के दिन पहली बार ऐसा हुआ है जब मंदिर के कपाट बंद हैं. ये अच्छी बात है कि सभी लोग केंद्र सरकार के आदेशों का पालन कर रहे हैं.
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश बचेगा तो हम बचेंगे, प्रदेश नहीं बचेगा तो हम नहीं बचेंगे. ऐसे में सरकार के निर्देशों का पालन करना जरूरी है. इस महामारी से बचाव के लिए एहतिहात बरतने होंगे. बिंदल ने सफाई कर्मियों का आभार जताते हुए कहा कि इन सभी की मेहनत से आज शहर में साफ-सफाई की व्यवस्था अच्छी है.