ETV Bharat / state

बिंदल ने CM संग बीजेपी प्रभारियों से की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, हालातों पर हुई चर्चा - बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने वीडियो कॉफ्रेंसिंंग के जरिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और बीजेपी संसदीय क्षेत्र के प्रभारियों ने कर्फ्यू और लॉकडाउन की स्थिति पर विस्तृत चर्चा में भाग लिया. डॉ. बिंदल ने जयराम ठाकुर सरकार व प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते कोविड-19 के पोजिटिव केस ठीक होने की उत्साहवर्धक सूचना की बधाई भी दी.

Positive case of covid 19
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने सीएम संग बीजेपी प्रभारियों से की वीडियो कॉफ्रेंसिंंग.
author img

By

Published : Mar 28, 2020, 6:01 PM IST

शिमला: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और बीजेपी संसदीय क्षेत्र के प्रभारियों ने कोरोना के चलते कर्फ्यू और लॉकडाउन की स्थिति पर विस्तृत चर्चा में भाग लिया.

इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कफ्र्यू और लॉकडाउन के दौरान सरकारी स्तर पर किए जा रहे कार्यों की ब्रीफिंग की. वहीं बीजेपी अध्यक्ष और पदाधिकारियों ने संगठन की ओर से किए जाने वाले सेवा कार्यों पर विस्तृत चर्चा हुई.

डॉ. बिंदल ने जयराम ठाकुर सरकार व प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते कोविड-19 के पोजिटिव केस ठीक होने की उत्साहवर्धक सूचना की बधाई भी दी.

डॉ. राजीव बिंदल ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को संवाद के दौरान बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गर्शन में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आहवान पर हिमाचल के 7793 बूथों पर चिन्हित अभावग्रस्त लोगों को 'आपदा राशन किट' के माध्यम से 15 दिनों का राशन उपलब्ध करवाने की प्रक्रिया पर काम चल रहा है.

उन्होंने बताया कि सभी जिला प्रभारी की ओर से अपने-अपने जिला से दानदाताओं और अभावग्रस्त व्यक्तियों की सूची प्राप्त कर संसदीय क्षेत्र के प्रभारियों को सौंपी जा रही है और इस काम को जल्द पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि संगठन के संकल्प प्रदेश में कोई भी व्यक्ति भोजना के अभाव में भूखा न सोये को लेकर आगे बढ़ने का प्रयास कर रहा हैं.

प्रदेश बाजेपी अध्यक्ष डॉ. बिंदल ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को कफर्यू और लॉकडाउन के दौरान आमजन को पेश आ रही समस्याओं से विस्तृत रूप से अवगत करवाया. उन्होंने कहा कि कफ्र्यू और लॉकडाउन के दौरान सरकार द्वारा की जा रही व्यवस्थाएं बेहतरीन हैं और जिन क्षेत्रों में कुछ समस्याएं हैं, उन्हें जिला प्रशासन के साथ संवाद स्थापित कर संगठन के पदाधिकारी निपटाने का प्रयास कर रहे हैं.

डॉ. बिंदल ने आम जन की समस्याओं के साथ, औद्योगिक क्षेत्रों में श्रमिकों को आ रही परेशानियों पर भी मुख्यमंत्री से चर्चा की. इसके अलावा राशन, सब्जियां, दूध, डिपो में राशन की सप्लाई को भविष्य में भी अबाधित बनाए रखने के लिए संबंधित अधिकारियों को आदेश देने का आग्रह मुख्यमंत्री से किया. इसके साथ ही उन्होंने स्ट्राबेरी जैसे किसान के उत्पाद के लिए भी व्यवस्था करने का आग्रह किया.

शिमला: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और बीजेपी संसदीय क्षेत्र के प्रभारियों ने कोरोना के चलते कर्फ्यू और लॉकडाउन की स्थिति पर विस्तृत चर्चा में भाग लिया.

इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कफ्र्यू और लॉकडाउन के दौरान सरकारी स्तर पर किए जा रहे कार्यों की ब्रीफिंग की. वहीं बीजेपी अध्यक्ष और पदाधिकारियों ने संगठन की ओर से किए जाने वाले सेवा कार्यों पर विस्तृत चर्चा हुई.

डॉ. बिंदल ने जयराम ठाकुर सरकार व प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते कोविड-19 के पोजिटिव केस ठीक होने की उत्साहवर्धक सूचना की बधाई भी दी.

डॉ. राजीव बिंदल ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को संवाद के दौरान बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गर्शन में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आहवान पर हिमाचल के 7793 बूथों पर चिन्हित अभावग्रस्त लोगों को 'आपदा राशन किट' के माध्यम से 15 दिनों का राशन उपलब्ध करवाने की प्रक्रिया पर काम चल रहा है.

उन्होंने बताया कि सभी जिला प्रभारी की ओर से अपने-अपने जिला से दानदाताओं और अभावग्रस्त व्यक्तियों की सूची प्राप्त कर संसदीय क्षेत्र के प्रभारियों को सौंपी जा रही है और इस काम को जल्द पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि संगठन के संकल्प प्रदेश में कोई भी व्यक्ति भोजना के अभाव में भूखा न सोये को लेकर आगे बढ़ने का प्रयास कर रहा हैं.

प्रदेश बाजेपी अध्यक्ष डॉ. बिंदल ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को कफर्यू और लॉकडाउन के दौरान आमजन को पेश आ रही समस्याओं से विस्तृत रूप से अवगत करवाया. उन्होंने कहा कि कफ्र्यू और लॉकडाउन के दौरान सरकार द्वारा की जा रही व्यवस्थाएं बेहतरीन हैं और जिन क्षेत्रों में कुछ समस्याएं हैं, उन्हें जिला प्रशासन के साथ संवाद स्थापित कर संगठन के पदाधिकारी निपटाने का प्रयास कर रहे हैं.

डॉ. बिंदल ने आम जन की समस्याओं के साथ, औद्योगिक क्षेत्रों में श्रमिकों को आ रही परेशानियों पर भी मुख्यमंत्री से चर्चा की. इसके अलावा राशन, सब्जियां, दूध, डिपो में राशन की सप्लाई को भविष्य में भी अबाधित बनाए रखने के लिए संबंधित अधिकारियों को आदेश देने का आग्रह मुख्यमंत्री से किया. इसके साथ ही उन्होंने स्ट्राबेरी जैसे किसान के उत्पाद के लिए भी व्यवस्था करने का आग्रह किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.