ETV Bharat / state

राज्यपाल से अभद्र व्यवहार का मामला: बीजेपी ने किया कांग्रेसी विधायकों के खिलाफ प्रदर्शन

author img

By

Published : Mar 2, 2021, 4:21 PM IST

संगड़ाह में भाजपा ने भी मिनी सचिवालय के बाहर विपक्षी विधायकों के साथ-साथ कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अध्यक्ष सुनील शर्मा के नेतृत्व में भाजपा ने इस बीच एसडीएम संगड़ाह के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भेजा. भाजपा मंडल के अध्यक्ष सुनील शर्मा ने आरोप लगाया कि 26 फरवरी को जिस तरह का व्यवहार कांग्रेस के विधायकों ने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से किया गया, उसको भाजपा कभी बर्दाश्त नहीं करेगी.

BJP protested against Congress MLAs
फोटो

नाहनः विधानसभा बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल से अभद्र व्यवहार व धक्का-मुक्की मामले में प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है. कांग्रेस-भाजपा दोनों ही एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इसी कड़ी में संगड़ाह में भाजपा ने भी मिनी सचिवालय के बाहर विपक्षी विधायकों के साथ-साथ कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

एसडीएम संगड़ाह के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

श्री रेणुका जी भाजपा मंडल के अध्यक्ष सुनील शर्मा के नेतृत्व में भाजपा ने इस बीच एसडीएम संगड़ाह के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भेजा और राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से अभद्र व्यवहार करने के मामले में पांचों कांग्रेसी विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग उठाई.

वीडियो

कांग्रेस विदायकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

भाजपा मंडल के अध्यक्ष सुनील शर्मा ने आरोप लगाया कि 26 फरवरी को जिस तरह का व्यवहार कांग्रेस के विधायकों ने राज्यपाल से किया गया, उसको भाजपा कभी बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति को भेजे गए ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि इस तरह का व्यवहार करने वाले कांग्रेसी विधायकों की तुरंत सदस्यता रद्द की जाए, ताकि भविष्य में शांतिपूर्वक प्रदेश में इस तरह की घटना दोबारा न हो.

पंचायतीराज चुनाव में हार के बाद बौखला गई हैं कांग्रेस: सुनील शर्मा

भाजपा ने यह भी कहा कि पंचायतीराज चुनाव में हार और अपना भविष्य देख कांग्रेस बौखला गई है, लेकिन जिस तरह का व्यवहार राज्यपाल से किया गया, उसे भाजपा कतई बर्दाश्त नहीं करेगी और इस मामले में विपक्ष को मुंहतोड़ जवाब देगी.

ये भी पढ़ें- अपने निवास स्थान पर ही कोरोना वैक्सीन लगवाना चाहते हैं दलाई लामा, स्वास्थ्य विभाग ने सरकार को भेजा प्रस्ताव

नाहनः विधानसभा बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल से अभद्र व्यवहार व धक्का-मुक्की मामले में प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है. कांग्रेस-भाजपा दोनों ही एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इसी कड़ी में संगड़ाह में भाजपा ने भी मिनी सचिवालय के बाहर विपक्षी विधायकों के साथ-साथ कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

एसडीएम संगड़ाह के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

श्री रेणुका जी भाजपा मंडल के अध्यक्ष सुनील शर्मा के नेतृत्व में भाजपा ने इस बीच एसडीएम संगड़ाह के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भेजा और राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से अभद्र व्यवहार करने के मामले में पांचों कांग्रेसी विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग उठाई.

वीडियो

कांग्रेस विदायकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

भाजपा मंडल के अध्यक्ष सुनील शर्मा ने आरोप लगाया कि 26 फरवरी को जिस तरह का व्यवहार कांग्रेस के विधायकों ने राज्यपाल से किया गया, उसको भाजपा कभी बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति को भेजे गए ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि इस तरह का व्यवहार करने वाले कांग्रेसी विधायकों की तुरंत सदस्यता रद्द की जाए, ताकि भविष्य में शांतिपूर्वक प्रदेश में इस तरह की घटना दोबारा न हो.

पंचायतीराज चुनाव में हार के बाद बौखला गई हैं कांग्रेस: सुनील शर्मा

भाजपा ने यह भी कहा कि पंचायतीराज चुनाव में हार और अपना भविष्य देख कांग्रेस बौखला गई है, लेकिन जिस तरह का व्यवहार राज्यपाल से किया गया, उसे भाजपा कतई बर्दाश्त नहीं करेगी और इस मामले में विपक्ष को मुंहतोड़ जवाब देगी.

ये भी पढ़ें- अपने निवास स्थान पर ही कोरोना वैक्सीन लगवाना चाहते हैं दलाई लामा, स्वास्थ्य विभाग ने सरकार को भेजा प्रस्ताव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.