नाहन: प्रदेश की जयराम सरकार ने कोविड-19 को लेकर राहत कोष के रूप में नया बैंक एकाउंट शुरू किया है. यह लोगों से राहत राशि देने की अपील की जा रही है. इसी बीच भाजपा ने भी कोविड-19 के तहत खोले गए. इस अकाउंट नंबर को अपने कार्यकर्ताओं तक पहुंचा दिया है, ताकि राहत राशि को एकत्रित कर सरकार का सहयोग किया जा सके.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने भी लोगों से इस बाबत सरकार को राहत राशि देने की अपील की है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री द्वारा कोविड-19 को लेकर शुरू किए गए. नए बैंक अकाउंट को भी प्रेषित कर दिया गया है, ताकि जो लोग दान देना चाहते हैं, वह संबंधित बैंक अकाउंट के भीतर सहयोग राशि पहुंचा सके.
डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि ऐसी आशा है कि जनता के अपार सहयोग के साथ देश कामयाब होगा और कोरोना हारेगा. उन्होंने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस कार्य में सरकार का सहयोग करें. गौरतलब है कि हिमाचल में भाजपा 9700 से अधिक बूथ अध्यक्षों के माध्यम से ऐसे लोगों की भी सूची तैयार कर रही है, जोकि 15 दिन का राशन उपलब्ध करवा सकें और प्रशासन के सहयोग से यह जरूरतमंद व अभावग्रस्त लोगों तक पहुंचाया जा सके, ताकि कोरोना की इस जंग को किसी भी सूरत में जीता जा सके.
ये भी पढ़ें- COVID-19: एक महीने का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देंगे राज्यपाल