नाहन: खाद्य एवं आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर रेणुका क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने रेणुका विधानसभा क्षेत्र की भलाड़ भलोना पंचायत को कई सौगातें दी. बलदेव तोमर ने भलाड़ भलोना में करीब डेढ़ करोड़ की लागत से बनी 3 सड़कों का लोकार्पण किया.
इस दौरान उन्होंने नवनिर्मित 2 सड़कों का उद्घाटन भी किया. वहीं, बलदेव तोमर ने रेणुका क्षेत्र में बस को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उपाध्यक्ष ने कहा कि रेणुका विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर जयराम सरकार गंभीर है और कई तरह के विकासात्मक कार्य रेणुका विधानसभा में किए जा रहे हैं.
खाद्य एवं आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने दावा किया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में रेणुका में कमल खिलेगा और यहां भाजपा काबिज होगी.