पांवटा साहिब: किलौड़- चौपाल-शिमला जाने वाली सड़क की खस्ता हालत के चलते आए दिन हादसे हो रहे हैं. इसके बावजूद सड़क की मरम्मत का कार्य नहीं किया जा रहा है. दोपहिया वाहन अपनी जान को हथेली पर रख कर सफर करने को मजबूर है.
बता दें कि विभाग की अनदेखी के कारण डाकपत्थर से किलौड़ तक की सड़क पर गड्ढे हादसे को निमंत्रण दे रहे हैं. रोजाना सैकड़ों लोग इसी सड़क से आवाजाही करते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कई सालों से इस सड़क की मरम्मत का कार्य नहीं हुआ है.
ये भी पढे़ं: सेब के लिए वरदान बनी बर्फबारी, किसानों के खिले चेहरे
सड़क की खस्ता हालत पर बस चालकों को भी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बस चालक एवं सवारियां तय समय के भीतर अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पा रही हैं. सड़क की इस दयनीय हालत के कारण लोग धूल-मिट्टी के बीच वाहन चलाने को मजबूर हैं.
गौरतलब है कि एक ओर प्रदेश सरकार बेहतर सड़कों के लिए करोड़ों के बजट तैयार करती है, लेकिन धरातल पर अच्छी सड़कों के नाम पर पानी से भरे हुए गड्ढे दिखाई दे रहे हैं. वहीं, लोगों का कहना है कि वह अब नेताओं के झूठे आश्वासनों से तंग आ चुके हैं. समय रहते अगर प्रशासन ने खस्ताहाल सड़कों की हालत में सुधार नहीं किया तो ग्रामीण सरकार के खिलाफ आंदोलन पर उतर आएंगे.