पांवटा साहिब: मार्च महीने से लगातार आशा वर्कर्स फ्रंट लाइन पर आकर बेहतरीन कार्य कर रही हैं. हर-वार्ड में जाकर अपने कार्य को बखूबी निभाने के लिए आशा वर्कर लोगों को कोरोना के प्रति अहम जानकारियां दे रहे हैं.
गौरतलब है कि प्रदेश के मुखिया सीएम जयराम ठाकुर द्वारा कुछ दिन पहले ही वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से महिलाओं आशा वर्करों को स्मार्टफोन देने के बात कही थी तो अब जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में वीरवार को स्वास्थ्य महकमे द्वारा एलजी कंपनी का स्मार्टफोन आशा वर्करों को दिया गया. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ अजय देओल आशा वर्कर की टीम और सुपरवाइजर मौजूद रहे.
वहीं, पांवटा साहिब की आशा वर्कर पूनम से जब बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जो कार्य दिया जा रहा था उसमें वो फ्रंटलाइन पर आकर दिन रात काम में जुटी रही. वहीं, आशा वर्कर पूनम ने बताया कि हर वार्ड में लगभग 3000 के लगभग जनसंख्या है. हर घर में जाकर लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण के बारे में जानकारियां दी गई.
कोरोना वायरस के डर से अपने भी अपनो से दूरियां बना रहे हैं तो वहीं, आशा वर्कर अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों को मूलभूत सुविधा पहुंचाने के लिए 6 महीने से आगे रहे कम वेतन मिलने पर भी आशा वर्कर खुशी-खुशी काम कर रही है.