ETV Bharat / state

शिशु स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाने को लेकर ट्रेनिंग, प्रदेश में 2 जिलों में चल रही वर्कशॉप

जिला मुख्यालय नाहन में आशा वर्करों की पांच दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जा रही है. इस कार्यशाला के माध्यम से आशा वर्करों को एचबीवाईसी कार्यक्रम के तहत छोटे बच्चों की घर पर देखभाल को लेकर प्रशिक्षित किया जा रहा है. जिला की सभी 600 से अधिक आशा वर्करों को बैच वाइज प्रशिक्षित किया जाएगा. कार्यशाला में हमीरपुर के जन शिक्षा एवं सूचना अधिकारी सतीश शुक्ला सहित अन्य अधिकारी आशा वर्करों को एचबीवाईसी कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण दे रहे हैं.

Asha workers are being trained in Nahan
नाहन में आशा वर्करों की ट्रेनिंग
author img

By

Published : Oct 30, 2020, 9:52 AM IST

नाहन: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जिला मुख्यालय नाहन में आशा वर्करों की पांच दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जा रही है. इस कार्यशाला के माध्यम से आशा वर्करों को एचबीवाईसी कार्यक्रम के तहत छोटे बच्चों की घर पर देखभाल को लेकर प्रशिक्षित किया जा रहा है.

कार्यशाला में स्वास्थ्य ब्लॉक धगेड़ा की 22 आशा वर्कर प्रशिक्षण ले रही हैं. जिला की सभी 600 से अधिक आशा वर्करों को बैच वाइज प्रशिक्षित किया जाएगा. कार्यशाला में हमीरपुर के जन शिक्षा एवं सूचना अधिकारी सतीश शुक्ला सहित अन्य अधिकारी आशा वर्करों को एचबीवाईसी कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण दे रहे हैं.

वीडियो.

सीएमओ कार्यालय हमीरपुर के जन शिक्षा एवं सूचना अधिकारी सतीश शुक्ला ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत प्रदेश में 2 जगह नाहन व मंडी में यह ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.

Asha workers are being trained in Nahan
नाहन में आशा वर्करों की ट्रेनिंग.

उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण छोटे बच्चों के पोषण स्तर की निरंतर निगरानी रखने, कुपोषित बच्चों का समय पर इलाज व रेफर करने, बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास का आकलन करने में कारगर सिद्ध होगा. इसके अतिरिक्त मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं में भी गुणवत्ता बढ़ेगी और बच्चों की मृत्यु दर में कमी आएगी.

कुल मिलाकर शिशु स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को लेकर आयोजित इस कार्यशाला में आशा वर्करों को कई अहम जानकारियां देते हुए प्रशिक्षित किया जा रहा है. साथ ही आशा वर्करों में भी प्रशिक्षण को लेकर खासा उत्साह है.

नाहन: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जिला मुख्यालय नाहन में आशा वर्करों की पांच दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जा रही है. इस कार्यशाला के माध्यम से आशा वर्करों को एचबीवाईसी कार्यक्रम के तहत छोटे बच्चों की घर पर देखभाल को लेकर प्रशिक्षित किया जा रहा है.

कार्यशाला में स्वास्थ्य ब्लॉक धगेड़ा की 22 आशा वर्कर प्रशिक्षण ले रही हैं. जिला की सभी 600 से अधिक आशा वर्करों को बैच वाइज प्रशिक्षित किया जाएगा. कार्यशाला में हमीरपुर के जन शिक्षा एवं सूचना अधिकारी सतीश शुक्ला सहित अन्य अधिकारी आशा वर्करों को एचबीवाईसी कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण दे रहे हैं.

वीडियो.

सीएमओ कार्यालय हमीरपुर के जन शिक्षा एवं सूचना अधिकारी सतीश शुक्ला ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत प्रदेश में 2 जगह नाहन व मंडी में यह ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.

Asha workers are being trained in Nahan
नाहन में आशा वर्करों की ट्रेनिंग.

उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण छोटे बच्चों के पोषण स्तर की निरंतर निगरानी रखने, कुपोषित बच्चों का समय पर इलाज व रेफर करने, बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास का आकलन करने में कारगर सिद्ध होगा. इसके अतिरिक्त मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं में भी गुणवत्ता बढ़ेगी और बच्चों की मृत्यु दर में कमी आएगी.

कुल मिलाकर शिशु स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को लेकर आयोजित इस कार्यशाला में आशा वर्करों को कई अहम जानकारियां देते हुए प्रशिक्षित किया जा रहा है. साथ ही आशा वर्करों में भी प्रशिक्षण को लेकर खासा उत्साह है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.